Bareilly IMA Election Result : डा. राजीव गोयल ने बनाया रिकार्ड, बने बरेली आइएमए 2023 के अध्यक्ष
Bareilly IMA Election Result बरेली में सन 2023 के लिए हुए आइएमए चुनाव में डा राजीव गोयल ने रिकार्ड बनाया हैं।उन्होंने 198 मतों से अपने प्रतिद्वंदी डा. डीपी गंगवार को हरा दिया हैं।इसके बाद वह 2023 के लिए बरेली आइएमए के अध्यक्ष बन गए हैं।

बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly IMA Election Result : आइएमए (IMA) के अगले वर्ष के अध्यक्ष का चुनाव हो गया है। डा. राजीव गोयल (Dr. Rajiv Goyal) वर्ष 2023 के नए अध्यक्ष होंगे। आइएमए के चुनाव में उन्होंने डा. डीपी गंगवार को 198 वोटों से हरा दिया। रविवार को मतदान के बाद करीब सवा घंटे में हुई मतगणना में डा. राजीव गोयल को अध्यक्ष, डा. लतिका अग्रवाल, डा. मनोज अग्रवाल को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
पीआरओ की सीट पर डा. निकुंज गोयल ने अपना कब्जा जमा लिया। अध्यक्ष पद पर डा. राजीव गोयल का कार्यकाल अक्टूबर 2023 से आरंभ होगा। आइएमए में इस बार वोटों का रिकार्ड भी टूट गया। इस बार सबसे अधिक 656 वोट पड़े।
अध्यक्ष पद पर जीत को लेकर इस बार आइएमए की सियासी कई दिनों से गरमाई रही। रविवार को सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई। केवल तीन पदों को इस बार वोटिंग कराई गई। बाकी के पदों पर निर्विरोध चयन कर लिया गया था। सुबह से ही तीनों पदों के दावेदार अपने-अपने पक्ष में वोट करने के लिए डाक्टरों से अपील करते रहे।
उधर, दूसरी ओर चुनाव कमेटी ने मतदान को रोचक बनाने के लिए एक सेल्फी प्वाइंट बनाया। सेल्फी के बाद सभी डाक्टरों को बने सेल्फी प्वाइंट पोस्टर पर एक-एक संदेश भी लिखना था। शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। उसके बाद चुनाव कमेटी के चेयरमैन डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी के निर्देशन में मतगणना शुरू हुई।
मतगणना में शुरू में दोनों प्रत्याशियों में बराबर की टक्कर दिखाई दे रही थी। लेकिन जैसे- जैसे मतगणना आगे बढ़ी वैसे-वैसे डा. डीपी गंगवार हार की ओर बढ़ते हुए नजर आए। मतगणना के अंतिम में डा. राजीव गोयल ने कुल 427 वोट प्राप्त किए तो डा. डीपी गंगवार ने केवल 229 वोट ही पाए। डा. राजीव ने 198 वोटों से जीत हासिल की।
डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने जीतने वाले सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। चुनाव कमेटी में डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी, डा. विमल भारद्वज समेत अन्य डाक्टर शामिल रहे। मतगणना में डा. मनोज अग्रवाल, डा. अंशु अग्रवाल, डा. रवीश अग्रवाल, डा. सत्येंद्र सिंह, डा. आरएके भास्कर, और डा. धर्मेंद्र नाथ थे।
वहीं, इस मौके पर आइएमए अध्यक्ष डा. विमल भारद्वााज, डा. रवीश अग्रवाल, डा. अनूप आर्या, डा. सरन, डा. अतुल अग्रवाल, आदि लोग मौजूद रहे।
किसे मिले कितने वोट
प्रत्याशी पद वोट
डा. राजीव गोयल अध्यक्ष 427
डा. डीपी गंगवार अध्यक्ष 229
डा. लतिका अग्रवाल उपाध्यक्ष 313
डा. मनोज अग्रवाल उपाध्यक्ष 316
डा. एमएम अग्रवाल उपाध्यक्ष 216
डा. विपुल कुमार उपाध्यक्ष 229
डा. निकुंज गोयल पीआरओ 467
डा. मो. तबरेज आलम पीआरओ 168
कोई भी प्रत्याशी अभी तक इतने वोटों से नहीं जीता
इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि इस बार हुई जीत पूरे आइएम की रिकार्ड जीत है। अभी तक किसी भी इतने अधिक वोटों से जीत हासिल नहीं की थी। ऐसा पहली बार हुआ है कि डा. राजीव गोयल ने 198 वोटों से जीत दर्ज की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।