रील के चक्कर में घर से भागी बेटी: पिता ने थप्पड़ मारा तो सहेली संग गई वृंदावन, पुलिस ने सकुशल खाेजा
बरेली में रील बनाने के शौक के चलते एक पिता ने बेटी को थप्पड़ मारा तो वह सहेली के साथ वृंदावन भाग गई। पुलिस ने दोनों को ढूंढ निकाला। पूछताछ में पता चला कि युवतियां परिजनों की डांट-फटकार और रील बनाने से रोकने पर परेशान थीं। उन्होंने पहले उत्तराखंड जाने की योजना बनाई थी लेकिन बाद में वृंदावन चली गईं। पुलिस ने उन्हें सकुशल घर पहुंचा दिया।
जागरण संवाददाता, बरेली। रील बनाने का शौक युवाओं को अंदर से खोखला कर रहा है। चंद लाइक्स, कमेंट के चक्कर में युवक-युवतियां अश्लीलता पर भी उतारू हैं। स्थिति यह हो गई कि माता-पिता कुछ कहें तो वह घर छोड़कर जाने को भी तैयार हैं।
ऐसा ही एक मामला बारादरी थाना क्षेत्र से सामने आया। रील बनाने पर एक पिता ने अपने 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी को थप्पड़ मारा तो वह घर से चली गई। वह अपनी सहेली के साथ मिलकर वृंदावन चली गई। पुलिस ने रविवार को दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया है।
मंदिर जाने की बोलकर घर से निकली थी
बारादरी पुलिस के मुताबिक, दो दंपती शनिवार देर शाम उनके पास आए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटियां घर से मंदिर जाने की बात कहकर निकली थीं, लेकिन लौटकर नहीं आई। पूछताछ में पता चला कि दोनों दोस्त हैं। दोनों अपने मोबाइल साथ लेकर निकली थी। पुलिस ने जब उनके नंबर को फोन करने और लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया तो नंबर बंद मिले।
बरेली मिली आखिरी लोकेशन
उनकी आखिरी लोकेशन बरेली की ही मिली। इसके बाद पुलिस ने स्वजन से उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने के बारे में पूछा तो पता चला कि दोनों चलाती हैं। इसके बाद पुलिस ने उनके इंस्टाग्राम को ट्रेस किया तो पता चला कि वह चल रहा है। इससे स्पष्ट हो गया कि दोनों ने अपने सिम बदल लिए हैं।
पुलिस ने समझाया
पुलिस ने एक युवती की छोटी बहन को समझाकर उससे इंस्टाग्राम के माध्यम से ही चैट कराई। कहा कि वह भी उनके साथ आना चाहती हैं। इसके बाद पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने चैटिंग की और आश्वासन में लेकर नया नंबर मांग लिया। इसके बाद उनकी लोकेशन ट्रेस हुई तो पता चला कि वह वृंदावन में हैं। पुलिस ने दोनों को बरामद कर उनके स्वजन को सुपुर्द कर दिया है।
दोनों के पास थे केवल ढाई हजार रुपये
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि दोनों अपने परिवार की प्रताड़नाओं से परेशान थी। बात-बात पर उन्हें डांटा जाता था। रील्स भी नहीं बनाने दिया जाता। इससे उन्होंने घर छोड़ने का फैसला लिया। दोनों ने अपने-अपने घर से रुपये लिए लेकिन दोनों के पास कुल 2500 रुपये ही हो सके। उन्होंने दो-दो जोड़ी कपड़े साथ लिए और निकल गई।
उत्तराखंड जाने का किया था प्लान
पहले उन्होंने उत्तराखंड जाने की योजना बनाई मगर किसी कारण से वह योजना रद हो गई। तो किच्छा से वापस हो गई। इसके बाद वह वृंदावन के लिए चली गई। चूंकि दोनों ने घर से जाने की योजना पहले ही बना ली थी इसलिए दोनों ने एक-एक नया सिम भी खरीद लिया था। पुलिस ने दोनों को उनके स्वजन के सुपुर्द कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।