Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly: झोलाछाप ने लगाया गलत इंजेक्शन, घर लौटते ही व्यक्ति की मौत; परिजनों ने क्लीनिक पर शव रखकर किया हंगामा

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Sat, 20 May 2023 11:09 PM (IST)

    Bareilly News तीन दिन से बुखार से ग्रसित एक व्यक्ति की इलाज के दौरान शनिवार को मृत्यु हो गई। स्वजन ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। देर शाम शव को क्लीनिक पर लाकर रख दिया और हंगामा करने लगे। रोड जाम कर दिया।

    Hero Image
    झोलाछाप ने लगाया गलत इंजेक्शन, घर लौटते ही व्यक्ति की मौत

    संवाद सूत्र, सीबीगंज (बरेली) : तीन दिन से बुखार से ग्रसित एक व्यक्ति की इलाज के दौरान शनिवार को मृत्यु हो गई। स्वजन ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। देर शाम शव को क्लीनिक पर लाकर रख दिया और हंगामा करने लगे। रोड जाम कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदोसी गांव का मामला

    मामला सीबीगंज के नदोसी गांव का है। यहां के रहने वाले नत्थू लाल के मुताबिक, आठ माह से उनके दामाद शिशुपाल अपने दो छोटे बच्चों के साथ ससुराल में रह रहे थे। वह परसाखेड़ा में मजदूरी करते थे। शिशुपाल की पत्नी सावित्री की मृत्यु आठ माह पहले हो चुकी है। बीते तीन दिनों से शिशुपाल को बुखार आ रहा था, जिसकी दवा वह गांव में ही क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप मदन लाल से ले रहे थे।

    झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

    शनिवार को उन्हें तेज बुखार था जिसके बाद वह क्लीनिक पर दवा लेने पहुंचे। आरोप है कि मदनलाल ने उन्हें गलत इंजेक्शन लगा दिया। दवा लेने के बाद वह घर लौटे जिसके कुछ देर बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। देर शाम स्वजन ने क्लीनिक के बाहर मृतक का शव रख दिया और गलत इंजेक्शन का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कंबोज फोर्स संग पहुंचे। जैसे-तैसे लोग शांत हुए। झोलाछाप के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया।

    लोगों ने जाम कर दिया था नदोसी रोड

    शिशुपाल की मृत्यु के बाद क्लीनिक के बाहर हंगामा कर रहे लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक रामपुर रोड से लगे नदोसी रोड को जाम कर दिया। पुलिस लोगो से रोड से हटने के लिए कह रही थी लेकिन, लोग मानने को तैयार नहीं थे। मांग थी कि झोलाछाप की गिरफ्तारी की जाए, तभी लोग रोड से हटेंगे। कई बार पुलिस ने सख्त रुख भी अपनाया लेकिन, यह मानने को तैयार नहीं हु।, मौके पर भारी भीड़ को देखते हुए क्षेत्र की दो पीआरवी को भी मौके पर बुला लिया गया।

    झोलाछाप हुआ फरार

    हंगामे के दौरान क्लीनिक पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने शिशुपाल को कोई भी इंजेक्शन नहीं लगाया है। उसकी कई दिन से तबीयत खराब चल रही थी। वह आज भी क्लीनिक आया था और इलेक्ट्राल लेकर चला गया था, इंजेक्शन का आरोप निराधार है। वही हंगामे के दौरान झोलाछाप मदन लाल क्लीनिक पर नहीं था।

    वर्जन...

    मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की वजह स्पष्ट हो पाएगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    - अशोक कुमार कंबोज, इंस्पेक्टर, सीबीगंज