15 मिनट को पुलिस हटा दो... धमकी देने वाला नामजद, बरेली में बारावफात जुलूस पर वीडियो से नफरत फैलाने पर एफआईआर
बरेली में बारावफात जुलूस के बाद एक धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में आरोपित समीर खान ने पुलिस को 15 मिनट के लिए हटाने की धमकी दी जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। फरीदपुर थाने में समीर खान के खिलाफ नफरत फैलाने और धमकाने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, बरेली। बारावफात जुलूस के बाद धमकी भरा वीडियो पोस्ट किए जाने का मामला तूल पकड़ गया। शुक्रवार रात को फरीदपुर थाने में आरोपित समीर खान के विरुद्ध माहौल बिगाड़ने, नफरत फैलाने, धमकाने की धारा में प्राथमिकी लिखी गई। उसने अपने एक्स एकाउंट पर जुलूस का वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें धमकी भरे शब्द थे कि 15 मिनट को पुलिस हटा दो, फिर देखेंगे किसमें हिम्मत है, कितना दम है...।
वीडियो साझा करने वाले को किया गया नामजद, तलाश में जुटी पुलिस
पांच सितंबर को फरीदपुर में बाराबफात का जुलूस निकला था। इसके बाद समीर खान नाम के एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया। इस पर एक अन्य यूजर ने आपत्ति जताई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि बाराबफात जुलूस की वीडियो में धमकी दी गई। उसमें कहा जा रहा कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, फिर हम दिखा देंगे...। समीर खान हिंदुओं को मारने की धमकी दे रहा है। वह पाकिस्तान से प्यार करता है।
बरेली में बाराबफात के जुलूस का वीडियो प्रसारित होने के बाद कार्रवाई
समीर खान जैसे जहर उगलने वाले लोग कब तक आजाद घूमेंगे। इस वीडियो से भावनाओं को ठेस पहुंची है, इससे हिंदू आक्रोशित हैं। आरोप लगाया कि वीडियो हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए बनाया गया है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि एक्स यूजर की शिकायत पर वीडियो की जांच कराई गई। इसमें पाया गया कि मिर्धान मुहल्ले में रहने वाले समीर ने आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया। इसी आधार पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।