Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, सिपाही और दो तस्कर घायल; दो गिरफ्तार

    बरेली में गो तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक कॉस्टेबल और दो तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने दो गोतस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस टीम ने भाग रहे चार अपराधियों को मुठभेड़ में पकड़ा जबकि कुछ आरोपी फरार हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:44 PM (IST)
    Hero Image
    बरेली में पुलिस ने गो तस्करों मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, बरेली। दो गोतस्करों को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से असलहे और कारतूस भी बरामद किए। पुलिस के अनुसार किला क्षेत्र में बाकरगंज नदी के किनारे साबिर फौजी के खाली खेत में एक पेड़ पर गोवंशीय पशु के अवशेष होने की सूचना मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप निरीक्षक मनवीर सिंह की तहरीर पर किला थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी। इस पर अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत लगी पुलिस की अलग-अलग टीम शुक्रवार रात्रि में गश्त कर रहीं थी।

    पुलिस टीम को देखकर भाग रहे थे चार अपराधी

    इस दौरान पुलिस टीम ने भाग रहे चार अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें वीरेन्द्र यादव, शमशुद्दीन उर्फ भूरा, मुमताज उर्फ सलमान, मोहसीन शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान अकील उर्फ पोली, अफजाल मंसूरी उर्फ बबुए, मोबीन, जमीर फरार हो गए। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपित मुमताज उर्फ सलमान और मोहसीन गोली लगने से दोनों घायल हो गए।

    जवाबी फायरिंग में पुलिस कॉस्टेबल हो लगी गोली

    आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में पुलिस कॉस्टेबल सुनील कुमार के बाएं हाथ में गोली लगी। घायल आरोपितों और पुलिसकर्मी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा।