बरेली में 52 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, पंजाब में सप्लाई की थी योजना
बरेली में एएनटीएफ टीम ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 5.2 किलोग्राम अफीम बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 52 लाख रुपये है। पूछताछ में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली। जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला तस्कर को एएनटीएफ टीम ने धर दबोचा। आरोपित के पास से 5.2 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम (जिसकी कीमत लगभग 52 लाख रूपये) और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के नेतृत्व में एएनटीएफ यूनिट बरेली ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सक्रिय तस्कर रामऔतार निवासी ढकिया अलीगंज को गिरफ्तार कर सुभाषनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कराया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह झारखंड से स्वयं भी अफीम लेकर आता है और कई बार झारखंड से अफीम की सप्लाई करने वाले लोग भी यहाँ आकर सप्लाई दे जाते हैं। बरामद अफ़ीम डेविड निवासी खादखेड़ा बस स्टैण्ड रांची में ने देवचरा आकर दिया था। शनिवार को इसे सप्लाई करने के लिए यहाँ पंजाब की एक पार्टी का इंतजार कर रहा था। तभी त्रिशुल तिराहे पर महेशपुरा फाटक की ओर बने यात्रीशैड के सामने गिरफ्तार कर लिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।