अस्पताल से शुरू हुई लव स्टोरी, रोज रूम पर जाना और 1080 कॉल; फिर डॉक्टर क्यों बना हैवान?
बरेली में अस्पताल में भर्ती एक महिला द्वारा डॉक्टर का नाम लेने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि दोनों के बीच 1080 बार बात हुई थी। डॉक्टर ने प्रेम संबंध की बात स्वीकार की और पीछा छुड़ाने के लिए उसे निर्वस्त्र फेंकने की बात भी कबूली। परिवार ने तहरीर देने से इनकार कर दिया है पुलिस कार्रवाई करेगी।

जागरण संवाददाता, बरेली। अस्पताल में भर्ती महिला ने जब डॉक्टर का नाम लिया तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया, लेकिन शुरुआत में उसने महिला को भी पहचानने से इनकार किया। पुलिस ने जब कॉल रिकॉर्ड उसके सामने रखा, तो वह टूट गया। फिर उसने पूरी कहानी स्वीकार कर ली। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी जाएगी।
पुलिस ने डॉक्टर की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि एक जनवरी से लेकर 26 अप्रैल तक डॉक्टर और महिला के बीच 1,080 कॉल की गई थी। इसमें से 780 कॉल डॉक्टर और 300 कॉल महिला की ओर से की गईं थीं। अधिकतर कॉल देर रात की थीं और दोनों में प्रति कॉल एक से डेढ़ घंटे की बातचीत सामने आई।
कॉल डिटेल के साथ पुलिस ने पूछताछ की, तो डॉक्टर ने स्वीकारा कि युवती से प्रेम संबंध उसके यहां नौकरी करने के दौरान ही हो गए थे। वह बारादरी स्थित युवती के किराये के कमरे पर रोज जाता था। अब उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। उसे निर्वस्त्र कर फेंका ताकि पुलिस अज्ञात से दुष्कर्म के मामले में उलझकर रह जाए।
पुलिस ने बताया कि युवती के माता-पिता ने बेटी से संबंध नहीं होने की बात कहकर तहरीर देने से मना कर दिया। ऐसे में युवती की स्थिति में सुधार होने पर उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करेंगे, अन्यथा पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई करेगी।
गाड़ी की सीट पर लिटाकर ड्रिप भी लगाई
महिला ने डॉक्टर को पेट दर्द की बात बताई, तो उसने कहा कि वह घर आ रहा है। वहीं इलाज करेगा। डॉक्टर अपने साथ दवाइयां व ड्रिप लेकर आया था। चूंकि महिला नर्सिंग का कोर्स कर चुकी थी, इसलिए उसने पुलिस को बताया कि पहले डॉक्टर ने पेनटॉप और फिर दर्द के लिए डाइक्लोफिनेक इंजेक्शन लगाया, लेकिन फिर डॉक्टर ने कहा कि अभी एक और इंजेक्शन लगाना है। तीसरा इंजेक्शन लगाते ही वह बेसुध हो गई। डॉक्टर ने बताया कि इसके बाद उसने गाड़ी की आगे की सीट पर लिटाकर एक ड्रिप भी लगाई।
सिर पर किसी सर्जिकल आइटम से किए प्रहार
डॉक्टर ने पूछताछ में बताया कि उसने महिला के सिर पर डंडे से प्रहार किया था, लेकिन पुलिस का कहना है कि घाव डंडे का नहीं लग रहा है। आशंका है कि डॉक्टर ने किसी सर्जिकल आइटम से उसके सिर पर प्रहार किया है, जिससे घाव काफी अधिक गहरा हो गया है। फिर किसी धारदार चीज से उसके होंठ आदि भी काटे गए हैं। आशंका है कि महिला के शरीर पर जो निशान दिखाई दे रहे हैं वह किस इंजेक्शन के रिएक्शन के हो सकते हैं।
इस प्रकरण में डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है। उससे कुछ बिंदुओं पर जानकारी मिली है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।- अनुराग आर्य, एसएसपी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।