Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:30 AM (IST)
बरेली में एक महिला को डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाकर बेहोश करने और पीटने का मामला सामने आया है। महिला को नग्न अवस्था में हाईवे किनारे फेंका गया था। महिला ने डॉक्टर पर प्रेम विवाह का आरोप लगाया है। पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। महिला के माता-पिता ने उससे नाता तोड़ लिया है।
जागरण संवाददाता, बरेली। बीसलपुर रोड स्थित एक अस्पताल दवा लेने गई महिला को डाक्टर ने इंजेक्शन लगाकर बेसुध कर बेहरमी से पिटाई की। उसका सिर, माथा, होंठ फोड़े और नग्न अवस्था में हाईवे किनारे फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने दुष्कर्म की आशंका जाहिर की।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
होश आने पर महिला ने डाक्टर का नाम लिया तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ ही अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मंगलवार रात इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के पास एक महिला के नग्न अवस्था में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली।
मौके पर पहुंची डायल 112 ने महिला को दुपट्टा ओढ़ाकर सीएचसी बिथरी लेकर पहुंची। वहां पर चिकित्सकों ने उसका मेडिकल किया। हालत गंभीर देखकर होने से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नार्थ मुकेश मिश्र और सीओ शिवम आशुतोष भी मौके पर पहुंचे।
महिला के होश में आने पर पूछताछ की तो पता चला कि वह मूल रूप से बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र की निवासी है। बरेली के ही एक मेडिकल कालेज से नर्सिंग का कोर्स किया है। कुछ दिनों तक बीसलपुर रोड स्थित एक अस्पताल में भी काम किया।
मंगलवार को वह उसी अस्पताल में दवा लेने गई थी। आरोप है कि वहां पर डाक्टर ने उसे इंजेक्शन दिया तो वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसे कुछ होश नहीं कि उसके साथ क्या हुआ? महिला ने बताया कि उसने उसी डाक्टर से प्रेम विवाह भी किया था।
पुलिस ने अस्पताल के डाक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पहले तो महिला को पहचानने से इन्कार कर दिया, लेकिन बाद में जब उसकी सीडीआर में महिला की बातचीत आई तो उसने स्वीकार लिया कि महिला ने उसके अस्पताल में कुछ दिनों तक काम किया था।
फिर दोनों ने शादी की और बीते दो माह से वह उसके संपर्क में नहीं हैं। पुलिस अभी भी डाक्टर से पूछताछ में जुटी है। इसके अलावा महिला दवा लेने अस्पताल गई थी। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। अभी महिला पूरी तरह से कोई बात बताने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस की एक टीम महिला की निगरानी में भी जुटी है।
पिता बोले- हमारा कोई रिश्ता नहीं
पुलिस ने जब महिला के माता-पिता से संपर्क किया तो उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि बेटी से उनका कोई रिश्ता नहीं हैं, जिस दिन उसने प्रेम विवाह किया था। उसी दिन से उन्होंने सभी रिश्ते तोड़ दिए। पुलिस ने और पूछने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि वह बेटी का रिश्ता दूसरी जगह करना चाहते थे, लेकिन उसने डाक्टर से प्रेम विवाह कर लिया। स्वजन ने अभी कोई शिकायती पत्र नहीं दिया है।
दोनों की बात क्यों हुई बंद अभी नहीं खुला राज
पुलिस का कहना है कि महिला ने जिस डाक्टर से शादी की बात कही। उसका कहना है कि दो माह से दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं था।
आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था, जो बातचीत भी बंद हो गई थी। पुलिस अभी इस बारे में डाक्टर से पूछताछ करने के साथ महिला के ठीक होने इंतजार कर रही है। महिला के बयान और डाक्टर से पूछताछ के बाद पूरी कहानी स्पष्ट होगी।
महिला ने एक डाक्टर का नाम लिया है। आरोप लगाया है कि उसने इंजेक्शन लगाया था, उसके बाद उसे कुछ होश नहीं। डाक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। उसने कुछ बातें स्वीकारी हैं। अभी पूछताछ की जा रही है। -- अनुराग आर्य, एसएसपी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।