Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown-2 Update: गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर बरेली डीएम ने स्पष्ट की स्थिति, बोले- अफवाह न फैलाएं Bareilly News

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sun, 26 Apr 2020 05:21 PM (IST)

    आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी वाली दुकानें ग्राहक को सीधे अपने दुकान पर सामान नहीं बेचेंगे व शटर आधा डाउन रखेंगे।

    Lockdown-2 Update: गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर बरेली डीएम ने स्पष्ट की स्थिति, बोले- अफवाह न फैलाएं Bareilly News

    बरेली, जेएनएन : गृह मंत्रालय की दुकानें खोले जाने की एडवाइजरी के बाद शनिवार सुबह से बाजारों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। डीडीपुरम, राजेंद्रनगर जैसे पॉश इलाकों में दुकानें खोलकर साफ-सफाई की जाने लगी। कई दुकानदार बाजार खुलने के इंतजार में अपनी दुकानों तक पहुंच गए। जिन्हें पुलिस ने लाठियां फटकारकर घरों की तरफ रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान कई इलाकों में शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ीं। जैसे ही इसकी खबर डीएम नितीश कुमार को लगी, उन्होंने निर्देश जारी किए कि फिलहाल आवश्यक वस्तुओं के अतिरिक्त अन्य किसी तरह की दुकान खोलने के आदेश नहीं हैं। आवश्यक सामग्री की जो दुकानें सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक खुल रही हैं, सिर्फ वही दुकानें खुलेंगी।

    बाजार खुलने की खबरों के बाद डीएम नितीश कुमार और एसएसपी शैलेश पांडेय ने पूरे शहर का जायजा लिया। सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए। दोपहर में दोनों अधिकारियों ने अयूब खां चौराहा पर डेरा जमाया। इससे पहले दोनों अधिकारियों ने शासन की वीडियो कांफ्रेंसिंग में साथ थे।

    छूट में शामिल हैं थोक बाजार: थोक की दवा मंडी, दवा की दुकानें, क्लिनिक और सभी निजी अस्पताल, पैथोलॉजी लैब से जुड़े रिटेल एवं होलसेल की दुकानें प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।

    होम डिलीवरी वाली दुकानें आधा शटर ही खोलेंगी : 

    ये दुकानें खुलेंगी

    फल, सब्जी, दूध बेचने वालों की दुकानों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है।

    अनाज की थोक दुकान प्रतिदिन सुबह दस से शाम छह बजे तक खुलेंगी।

    आवश्यक वस्तु बेचने वाली फुटकर दुकानों जनरल स्टोर, बीज, कृषि संयंत्र, रसायन, उर्वरक, पशु चारा की दुकानों पर प्रतिबंध नहीं है।

    गृहमंत्रलय की एडवाइजरी के बाद एक और स्पष्ट आदेश भी जारी हुआ है। राज्य सरकार की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। आवश्यक वस्तुओं के बाजार खुलेंगे। बाकी प्रतिबंध पहले की तरह बने रहेंगे। नगर निगम, नगर पालिका की सीमा के बाहर के बाजार खुल सकते हैं।

    - नितीश कुमार, डीएम

    थोक और फुटकर बाजारों में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोला जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिबंध पूरी तरह से लागू रहेगा। संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन जरूरी है। - शैलेश पांडेय, एसएसपी

    रमजान पर पूरी होंगी रोजेदारों की जरूरतें: रमजान के दृष्टिगत इफ्तार में प्रयुक्त होने वाली सामग्री यथा सेवइयां, खमीरी रोटी, बिस्कुट, भुजिया, ब्रेड आदि तैयार करने वाली ब्रेकरी को इन सभी खाद्य पदाथोर्ं को बनाने की अनुमति रहेगी।

    डीएम बोले - अफवाह न फैलाएं

    शनिवार शाम अचानक शहर में अफवाह फैली कि बरेली में सात नए पॉजिटिव मिले हैं। लोग एक दूसरे को फोन करके पूछताछ करने लगे। इसके बाद डीएम नितीश कुमार ने बयान जारी कर लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की।

    comedy show banner
    comedy show banner