Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरूनगला सब्जी मंडी के पास ढही नाले की दीवार, बड़ा हादसा टला

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:03 PM (IST)

    बरेली के हरुनागला सब्जी मंडी के पास नाले की जर्जर दीवार ढह गई जिससे गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आसपास के मकानों और दुकानों में दरारें आ गईं। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने नाले की मरम्मत न कराने पर निगम पर आरोप लगाया जिसके बाद निगम टीम ने निरीक्षण कर शीघ्र मरम्मत का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    नाले की दीवार ढहने की सूचना पर मौके पर पहुंचे विधायक संजीव अग्रवाल। सौ. स्थानीय

    जागरण संवाददाता, बरेली । शहर के हरुनागला सब्जी मंडी के पास रविवार को नाले की जर्जर दीवार ढह गई। करीब 20 मी. लंबी दीवार गिरने से वहां गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि उस दौरान आसपास से कोई गुजर नहीं रहा था, इससे बाल-बाल हादसा टल गया।दीवार गिरने से आसपास के मकानों और दुकानों पर भी दरारें पड़ गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई घरों में लोगों का आना-जाना प्रभावित

    इस दौरान मौके पर पहुंचे कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही को कहा। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत के बाद भी निगम द्वारा नाले का मरम्मतीकरण नहीं कराने का आरोप लगाया। उधर दीवार ढहने से कई घरों में लोगों का आना-जाना प्रभावित हो गया। स्थानीय लोगों कि सूचना पर पहुंची निगम टीम ने निरीक्षण कर शीघ्र दीवार मरम्मतीकरण करने की बात कही।

    comedy show banner