हरूनगला सब्जी मंडी के पास ढही नाले की दीवार, बड़ा हादसा टला
बरेली के हरुनागला सब्जी मंडी के पास नाले की जर्जर दीवार ढह गई जिससे गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आसपास के मकानों और दुकानों में दरारें आ गईं। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने नाले की मरम्मत न कराने पर निगम पर आरोप लगाया जिसके बाद निगम टीम ने निरीक्षण कर शीघ्र मरम्मत का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, बरेली । शहर के हरुनागला सब्जी मंडी के पास रविवार को नाले की जर्जर दीवार ढह गई। करीब 20 मी. लंबी दीवार गिरने से वहां गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि उस दौरान आसपास से कोई गुजर नहीं रहा था, इससे बाल-बाल हादसा टल गया।दीवार गिरने से आसपास के मकानों और दुकानों पर भी दरारें पड़ गईं।
कई घरों में लोगों का आना-जाना प्रभावित
इस दौरान मौके पर पहुंचे कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही को कहा। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत के बाद भी निगम द्वारा नाले का मरम्मतीकरण नहीं कराने का आरोप लगाया। उधर दीवार ढहने से कई घरों में लोगों का आना-जाना प्रभावित हो गया। स्थानीय लोगों कि सूचना पर पहुंची निगम टीम ने निरीक्षण कर शीघ्र दीवार मरम्मतीकरण करने की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।