Bareilly : धीरेंद्र शास्त्री को दी जान से मारने की धमकी; आरोपी युवक ग्रेजुएशन का छात्र- गिरफ्तार
Bareilly News Update आइडी के आधार पर जांच शुरू की तब पता चला कि आरोपित खाता गांव का निवासी है। उसी आधार पर आरोपित को उठा लिया गया। उसके विरुद्ध धार्म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली : कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को अनस अंसारी ने जान से मारने की धमकी दी। बाकायदा, इंस्टाग्राम आइडी पर उसने यह धमकी दी। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं तक यह पोस्ट पहुंचा तो आक्रोश फैल गया। एक्स पर पोस्ट कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई जिसके बाद हाफिजगंज पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
दारोगा नवीन कुमार की ओर से लिखाई प्राथमिकी में बताया गया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक इंस्टाग्राम चैट प्राप्त हुई जिसमें आरोपित अनस की आइडी से सनातन धर्म प्रचारक धीरेंद्र शास्त्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जान से मारने की धमकी भी दी गई।
आइडी के आधार पर जांच शुरू की तब पता चला कि आरोपित खाता गांव का निवासी है। उसी आधार पर आरोपित को उठा लिया गया। उसके विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने, धमकी व आइटी एक्ट की धारा में प्राथमिकी लिखी गई।
इंस्पेक्टर हाफिजगंज चेतराम वर्मा ने बताया कि आरोपित अनस अंसारी स्नातक का छात्र है। इंटरनेट मीडिया पर उसने धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो देखने के बाद विवादित टिप्पणी की। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हनुमान चालीसा को लेकर विवादित टिप्पणी
इधर, हाफिजगंज के ही रहने वाले मुस्लिम यूनिस अल्वी ने हनुमान चालीसा को लेकर इंटरनेट मीडिया पर विवादित टिप्पणी की है। मामले में गोरक्षा प्रकोष्ठ के हिमांशु पटेल ने एक्स पर पोस्ट कर बरेली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। हाफिजगंज पुलिस आरोपित के बारे में जानकारी में जुटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।