Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली से लापता हुआ बजाज कैपिटल का एरिया मैनेजर, धनेटा फाटक मिली अंतिम लोकेशन

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 06 Nov 2021 02:52 PM (IST)

    Bajaj Capital Area Manager Missing from Bareilly धनतेरस पर आफिस जाने की बात कहकर घर से निकला बजाज कैपिटल का एरिया मैनेजर लापता हो गया। रात 11 बजे पत् ...और पढ़ें

    Hero Image
    बरेली से लापता हुआ बजाज कैपिटल का एरिया मैनेजर, धनेटा फाटक मिली अंतिम लोकेशन

    बरेली, जेएनएन। Bajaj Capital Area Manager Missing from Bareilly : धनतेरस पर आफिस जाने की बात कहकर घर से निकला बजाज कैपिटल का एरिया मैनेजर लापता हो गया। रात 11 बजे पत्नी को फोन कर रामपुर होने की बात बताई। सीडीरआर में शुक्रवार दोपहर उसकी रामपुर के आजम कालोनी में लोकेशन मिली। वहीं शाम को धनेटा फाटक के पास अंतिम लोकेशन मिली। उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। स्वजन ने कोतवाली में युवक के लापता होने की तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता युवक विजय यादव उर्फ विक्की सिकलापुर के रहने वाले हैं। उनके बड़े भाई नंद किशोर यादव ने बताया कि विजय यादव उर्फ विक्की बजाज कैपिटल कंपनी में एरिया मैनेजर हैं। चौकी चौराहे के पास उनका कार्यालय है। धनतेरस के दिन वह आफिस जाने की बात कहकर घर से निकले। देर शाम तक घर नहीं लौटे तो चिंता हुई। तलाश शुरू हुई, इसी बीच रात 11 बजे के करीब विजय ने अपनी पत्नी अर्चना यादव काे फोन कर आफिस के काम से रामपुर आने की बात बताई और कहा कि सुबह लौट आएंगे।

    हालांकि सुबह भी नहीं पहुंचे तो स्वजन ने मोबाइल नंबर पर फिर फोन किया, उनका नंबर बंद मिला। कोई जानकारी नहीं होने पर विजय के कार्यालय पहुंचे, यहां पता चला कि धनतेरस के दिन वह केवल दस मिनट के लिए आफिस आया था, इसके बाद फिर नहीं आया। सपा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव के साथ पहुंचे नंद किशोर यादव ने कोतवाली पुलिस को बताया कि विजय के पास 50 से 60 हजार रुपये हैं।

    एक सोने की चेन, अंगूठी, आइफोन व पल्सर बाइक उनके पास है। कोतवाली पुलि ने सीडीआर निकलवाई तो रामपुर लोकेशन मिली। शाम को धनेटा फाटक लोकेशन आई। स्वजन व कोतवाली पुलिस विजय की तलाश में जुटी है।

    वर्जन

    स्वजन ने तहरीर दी है। विजय की अंतिम लोकेशन धनेटा फाटक मिली है। तलाश की जा रही है।

    - हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर, कोतवाली