Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजीद की तरह महमूद बेग ने भी देशभर में घूमकर इकट्ठा किया चंदा, पुलिस को मतांतरण के सर्टिफिकेट मिले

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:09 PM (IST)

    बरेली में मतांतरण गिरोह के सदस्य महमूद को पुलिस कस्टडी के बाद जेल भेज दिया गया। पूछताछ में उसने कई खुलासे किए। गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद की तरह महमूद भी चंदा इकट्ठा करने के लिए देश भर में घूमता था। पुलिस को उसके पास से मतांतरण सर्टिफिकेट और लाखों के लेनदेन वाले बैंक खाते मिले हैं। एक खाता पैन कार्ड से लिंक नहीं है।

    Hero Image
    महमूद बेग ने भी देशभर में घूमकर इकट्ठा किया चंदा। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली । मतांतरण गिरोह में शामिल महमूद को पांच दिन की कस्टडी के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में महमूद ने कई चौंकाने वाले राज उगले।

    जिस तरह से इस गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद की पूरे देश में ट्रैवल हिस्ट्री थी, ठीक उसी तरह महमूद बेग भी पूरे देश में अलग-अलग स्थान पर घूम कर चंदा एकत्र कर रहा था।

    लिस को मिले मतांतरण सर्टिफिकेट

    पुलिस को महमूद के पास से कुछ मतांतरण सर्टिफिकेट भी मिले हैं। इसके अलावा तीन बैंक खाते जिन में लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन है, बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपित के पास से पासपोर्ट, पेनकार्ड समेत तमाम दस्तावेज मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें से एक बैंक खाता ऐसा भी है जो पेनकार्ड से लिंक नहीं। मामले में सीडीआर के आधार पर अन्य लोगों की भी जांच चल रही है।