मजीद की तरह महमूद बेग ने भी देशभर में घूमकर इकट्ठा किया चंदा, पुलिस को मतांतरण के सर्टिफिकेट मिले
बरेली में मतांतरण गिरोह के सदस्य महमूद को पुलिस कस्टडी के बाद जेल भेज दिया गया। पूछताछ में उसने कई खुलासे किए। गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद की तरह महमूद भी चंदा इकट्ठा करने के लिए देश भर में घूमता था। पुलिस को उसके पास से मतांतरण सर्टिफिकेट और लाखों के लेनदेन वाले बैंक खाते मिले हैं। एक खाता पैन कार्ड से लिंक नहीं है।

जागरण संवाददाता, बरेली । मतांतरण गिरोह में शामिल महमूद को पांच दिन की कस्टडी के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में महमूद ने कई चौंकाने वाले राज उगले।
जिस तरह से इस गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद की पूरे देश में ट्रैवल हिस्ट्री थी, ठीक उसी तरह महमूद बेग भी पूरे देश में अलग-अलग स्थान पर घूम कर चंदा एकत्र कर रहा था।
लिस को मिले मतांतरण सर्टिफिकेट
पुलिस को महमूद के पास से कुछ मतांतरण सर्टिफिकेट भी मिले हैं। इसके अलावा तीन बैंक खाते जिन में लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन है, बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपित के पास से पासपोर्ट, पेनकार्ड समेत तमाम दस्तावेज मिले हैं।
इसमें से एक बैंक खाता ऐसा भी है जो पेनकार्ड से लिंक नहीं। मामले में सीडीआर के आधार पर अन्य लोगों की भी जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।