Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly College: बरेली में परीक्षा फार्म जमा करने को लेकर हंगामा, कालेज प्रशासन ने जारी किया शेड्यूल, 23 मई अंतिम तिथि

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2022 06:48 AM (IST)

    Bareilly College Examination Form Submission News बरेली में परीक्षा फार्म जमा करने को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया।संस्थागत और प्राइवेट छात्रों क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bareilly College: बरेली में परीक्षा फार्म जमा करने को लेकर हंगामा, कालेज प्रशासन ने जारी किया शेड्यूल

    बरेली, जेएनएन। Bareilly College Examination Form Submission News : स्नातक द्वितीय, तृतीय, परास्नातक के संस्थागत व व्यक्तिगत दोनों ही परीक्षाफार्म भरे जा रहे हैं। मंगलवार को इन्हें जमा करने के लिए बरेली कालेज में छात्रों की काफी भीड़ रही। छात्रों की तुलना में कम काउंटर होने, लड़कियों के लिए केवल एक काउंटर खोले जाने का छात्र संगठनों ने हंगामा काटा। सभी ने लड़कियों के लिए भी कम से कम दो काउंटर खोलने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली कालेज में परीक्षाफार्म जमा करने के लिए एक साथ हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए। जिनका फार्म जमा करने के लिए छह काउंटर खोले गए थे। इसमें से एक काउंटर छात्राओं के लिए था। एक-एक काउंटर बीए द्वितीय, बीए तृतीय, बीकाम द्वितीय, बीकाम तृतीय व एमए द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए खोला गया था। छात्र संगठनों का कहना था कि परीक्षाफार्म जमा करने के लिए महाविद्यालय को पहले से ही व्यवस्था करनी चाहिए थी।

    यही नहीं छात्र संगठनों का कहना था कि छात्रों के लिए स्वच्छ व शीतल पानी की भी व्यवस्था महाविद्यालय में नहीं की गई। बता दें कि संस्थागत व व्यक्तिगत दोनों के परीक्षाफार्म एक साथ जमा होने के कारण छात्रों की भीड़ महाविद्यालय में परीक्षाफार्म की हार्डकापी जमा करने पहुंची थी। वहीं प्राइवेट प्रथम वर्ष के कई छात्र परीक्षाफार्म की हार्ड कापी जमा करने पहुंच गए थे।

    परीक्षा फार्म जमा करने का शेड्यूल जारी किया

    बरेली कालेज के चीफ प्राक्टर डा. आलोक खरे ने महाविद्यालय में संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षा फार्म जमा करने वाले छात्रों की हो रही भीड़ को देखते हुए फार्म जमा करने का शेड्यूल जारी किया है। मीडिया प्रभारी डा. एसी त्रिपाठी के मुताबिक बुधवार को परीक्षाफार्म की हार्ड कापी महाविद्यालय में संस्थागत के छात्र सुबह 10 बजे से दो बजे तक फार्म जमा कर सकेंगे। जबकि व्यक्तिगत के फार्म जमा करने वाले छात्र सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक फार्म जमा कर सकेंगे। दोनों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है।

    इसी समयावधि में संस्थागत एवं व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के भरे गये परीक्षा फार्म जमा किए जाएंगे। बताया कि व्यक्तिगत परीक्षार्थी के तौर पर महाविद्यालय में हार्डकापी केवल स्नातक द्वितीय वर्ष, स्नातक तृतीय वर्ष और एमए फाइनल के अभ्यर्थी जमा करेगें। स्नातक प्रथम वर्ष और परास्नातक प्रथम वर्ष के लिए सीधे विश्वविद्यालय की साइट पर फार्म भरे जाएंगे और उन पर सभी निर्णय विवि ही लेगा। बतादें कि संस्थागत छात्रों को परीक्षाफार्म की हार्ड कापी जमा करने की अंतिम तारीख 23 मई जबकि प्राइवेट परीक्षाफार्म जमा करने की अंतिम तारीख 25 मई है।