बरेली कॉलेज : गणित में छात्रों की नहीं है रुचि, एमए में सभी सीटें खाली
बरेली कॉलेज में पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए दो बार मौका दिए जाने के बाद भी कई कोर्सों में छात्रों ने अब तक रुचि नहीं दिखाई है। शनिवार को आखिरी मौका ...और पढ़ें

बरेली, जेएनएन। बरेली कॉलेज में पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए दो बार मौका दिए जाने के बाद भी कई कोर्सों में छात्रों ने अब तक रुचि नहीं दिखाई है। शनिवार को आखिरी मौका दिया गया था। फिर भी अब तक 1325 सीटों के सापेक्ष 861 सीटें खाली पड़ी हैं। एमए गणित में एक भी छात्र प्रवेश लेने नहीं आया। दर्शन शास्त्र, अर्थशास्त्र जैसे विषयों में भी अधिकांश सीटें खाली हैं। कॉलेज की आधे से ज्यादा सीटें रिक्त होने की वजह से प्रशासन ने रविवार को भी कैम्पस खोलने और दाखिले की प्रक्रिया जारी रखने का फैसला लिया है।
विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने कॉलेज की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया है, वे दाखिले के लिए सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा एलएलबी और एमकॉम में जितनी भी कैटेगिरी की सीटें खाली हैं, उनकी कटऑफ जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को रविवार को आना होगा।
ये है अब तक पीजी कोर्सों में प्रवेश की स्थिति
एमए : 1325 सीटें
विषय सीटें - दाखिले हुए - सीटें खाली
हिन्दी 80 -28 -52
अंग्रेजी 160 -99 -61
संस्कृत 80 -6 - 74
उर्दू 80 - 44 -36
दर्शनशास्त्र 80 -1 -79
भारतीय इतिहास 160 -70 -90
अर्थशास्त्र 240- 36 -204
राजनीति शास्त्र 80 -35 -45
समाज शास्त्र 160 -83 - 77
ड्राइंग एवं पेंटिंग 25 -19 -6
गणित 80 -0 -80
सैन्य अध्ययन 20- 16 -4
सांख्यिकी 20- 6 -14
भूगोल (स्ववित्तपोषित) 60- 53 -7
एमकॉम : 240 – 221 -19
एलएलबी : 320- 307 -13

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।