Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: बरेली कालेज में आज से स्‍नातक में प्रवेश शुरू, कल जारी की गई थी पहली मेरिट लिस्‍ट

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 11:26 AM (IST)

    Bareilly College Graduate Merit List Released मेरिट के माध्यम से बीए बीकाम बीएससी सेल्फ फाइनेंस कोर्स बीबीए बीकाम आनर्स व बीसीए प्रथम सत्र में प्रवेश लिए जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार नौ सितंबर से 12 सितंबर तक संचालित की जाएगी।

    Hero Image
    Bareilly College Latest News Update: बरेली कालेज का भवन। जागरण आर्काइव

    बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly College News: नाथनगरी का आक्सफोर्ड कहे जाने वाले बरेली कालेज में प्रवेश हर कोई चाहता है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्नातक प्रथम सत्र में 4480 सीट, स्ववित्त पोषित में 560 सीट कुल 5040 सीट के लिए 10,399 छात्रों ने पंजीकरण कराया। इसमें से 9,677 छात्रों ने फार्म आनलाइन भरा, जबकि 9,600 छात्रों ने फीस जमा करने के साथ पूर्ण आवेदन किया। कालेज में आज से स्‍नातक में प्रवेश शुरू हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार दोपहर दो बजे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने स्नातक प्रथम सत्र, डिप्लोमा व तीन सेल्फ फाइनेंस डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की थी। प्राचार्य ने स्पष्ट किया कि एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए आनलाइन ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। मेरिट के माध्यम से बीए, बीकाम, बीएससी, सेल्फ फाइनेंस कोर्स बीबीए, बीकाम आनर्स व बीसीए प्रथम सत्र में प्रवेश लिए जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार नौ सितंबर से 12 सितंंंबरर तक चलेगी।

    डिप्लोमा व सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम में भी प्रवेश शुरू

    बरेली कालेज ने संस्थागत पाठ्यक्रम के साथ ही सेल्फ फाइनेंस (स्ववित्तपोषित), डिप्लोमा पाठ्यक्रम की मेरिट लिस्ट जारी की गई। डिप्लोमा पाठ्यक्रम और तीन सेल्फ फाइनेंस पीजी पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया आफलाइन पूरी होगी। इसके लिए आवेदन करने वाले प्रत्येक छात्र के पास बरेली कालेज की ओर से टेक्स्ट मैसेज (एसएमएस) मोबाइल पर भेजा जाएगा। ताकि प्रत्येक छात्र को सही जानकारी मिल सके।

    ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र वालों को भी मौका

    बरेली कालेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय व प्रवेश प्रभारी डा. एके सिंह ने बताया कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र लगाने वाले छात्रों को मौका दिया गया है। महाविद्यालय की ओर से जारी पहली मेरिट सूची में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र लगाने वाले सभी छात्रों को प्रवेश के लिए मौका दिया है। प्रवेश प्रक्रिया में ईडब्ल्यूएस के मानक को भी फालो किया जा रहा है।

    सरकार ने सामान्य जाति के गरीब छात्रों के लिए ईडब्ल्यूएस आरक्षण कोटा 10 प्रतिशत निर्धारित किया है। इस कोटे के अंतर्गत आने वाले छात्रों के लिए बरेली कालेज के हर पाठ्यक्रम में 10 प्रतिशत शीट अतिरिक्त है।

    आनलाइन प्रक्रिया पूरी कर जमा करने होंगे प्रमाण पत्र

    प्राचार्य ने बताया कि स्नातक प्रथम सत्र में प्रवेश के लिए आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद महाविद्यालय की ओर से छात्रों को संदेश उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। मोबाइल पर दी गई तारीख पर छात्र को महाविद्यालय पहुंचकर आवेदन की हार्डकापी के साथ ही ट्रांसफर प्रमाण पत्र (टीसी) व चरित्र प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

    यह है पंजीकरण की स्थिति

    पाठ्यक्रम - शीट - कुल रजिस्ट्रेशन

    बीए - 1840 - 4496

    बीकाम आनर्स - 160 - 281

    बीकाम - 1040 - 1224

    बीएससी (बायो) - 720 - 1758

    बीएससी (गणित) - 880 - 874

    बीबीए - 240 - 537

    बीसीए - 160 - 359

    फैशन डिजाइनिंग - 60 - 31

    इंटीरियर डिजाइनिंग - 60 -17

    फोटोग्राफी - 60 - 24

    एक नजर मेरिट लिस्ट पर

    बीए की मेरिट लिस्ट

    जनरल पुरुष ओपन 75.400-73.402

    जनरल महिला ओपन 73.400-65.200

    जनरल दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    ओबीसी पुरुष ओपन 73.400-68.4092

    ओबीसी महिला ओपन-68.309-66.515

    ओबीसी दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    एससी पुरुष ओपन 73.196-62.00

    एससी महिला ओपन 61.959-58.412

    एससी दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    एसटी पुरुष ओपन 72.800-63.299

    एसटी महिला ओपन 61.979-57.113

    एसटी दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    बीकाम की मेरिट लिस्‍ट

    जनरल पुरुष ओपन 99.400-71.124

    जनरल महिला ओपन 71.000-49.361

    जनरल दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    ओबीसी पुरुष ओपन 71.200-58.124

    ओबीसी महिला ओपन-57.732- सभी

    ओबीसी दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    एससी पुरुष ओपन 71.031-59.800

    एससी महिला ओपन 59.000- सभी

    एससी दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    एसटी पुरुष ओपन 67.600 - सभी

    एसटी महिला ओपन सभी

    एसटी दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    बीएससी वनस्पति विज्ञान

    बीएससी जनरल पुरुष ओपन 102.200-77.400

    जनरल महिला ओपन 77.320-70.309

    जनरल दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    ओबीसी पुरुष ओपन 77.320-73.814

    ओबीसी महिला ओपन-73.770-72.784

    ओबीसी दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    एससी पुरुष ओपन 77.720-66.825

    एससी महिला ओपन 66.804-62.887

    एससी दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    एसटी पुरुष ओपन सभी

    एसटी महिला ओपन सभी

    एसटी दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    बीएससी गणित ग्रुप

    बीएससी जनरल पुरुष ओपन - सभी छात्र

    जनरल महिला ओपन - सभी

    जनरल दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    ओबीसी पुरुष ओपन - सभी

    ओबीसी महिला ओपन - सभी

    ओबीसी दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    एससी पुरुष ओपन - सभी

    एससी महिला ओपन - सभी

    एससी दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    एसटी पुरुष ओपन - सभी

    एसटी महिला ओपन - सभी

    एसटी दिव्यांग, डिफेंस कोटा व स्वतंत्रता सेनानी के स्वजन (सभी)

    बरेली कालेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने कहा कि स्नातक प्रथम सत्र में प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन है। किसी भी छात्र को प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए महाविद्यालय में दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। छात्र आनलाइन पूरी प्रक्रिया घर बैठे एंड्रायड मोबाइल से भी पूरी कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner