नकल के लिए बुर्के में मोबाइल छिपाकर लाई छात्रा, सीसीटीवी से नहीं बच सकी; बरेली कॉलेज की परीक्षा में पकड़े नकलची
Bareilly College Exam बरेली कॉलेज में लगातार दूसरे दिन मोबाइल से नकल करते हुए दो छात्राएं और एक छात्र पकड़ा गया। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हरकतें दिखने पर नियंता मंडल के सदस्यों ने तीनों को दबोच लिया। दो अन्य छात्र पर्ची के जरिए नकल करते हुए पकड़े गए। पांचों बीएससी तृतीय वर्ष पंचम सेमेस्टर के रसायन विज्ञान की परीक्षा दे रहे थे।
जागरण संवाददाता, बरेली। बरेली कॉलेज में लगातार दूसरे दिन मोबाइल से नकल करते हुए दो छात्राएं और एक छात्र पकड़ा गया। कक्ष निरीक्षक को झांसा देकर छात्राएं बुरके में छिपाकर मोबाइल ले गई थीं तो छात्र ने मोजे में छिपाया था लेकिन सीसीटीवी से नहीं बच सके।
सीसीटीवी पर संदिग्ध हरकत दिखने पर परीक्षा कक्ष में पहुंचे नियंता मंडल के सदस्यों ने तीनों को दबोच लिया। दो अन्य छात्र पर्ची के जरिए नकल करते हुए पकड़े गए। पांचों बीएससी तृतीय वर्ष पंचम सेमेस्टर के रसायन विज्ञान की परीक्षा दे रहे थे।
बरेली कॉलेज में पंचम सेमेस्टर रसायन विज्ञान की परीक्षा में पकड़े गए पांच नकलची
बरेली कॉलेज के चीफ प्राक्टर प्रोफेसर आलोक खरे ने बताया कि शाम की पाली में पंचम सेमेस्टर में रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा भवन में बनाए गए कंट्रोल में सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक छात्रा की हरकत संदिग्ध लगी। मौके पर पहुंची नियंता मंडल की महिला सदस्य ने तलाशी ली बुरके अंदर से मोबाइल बरामद हुआ। एक अन्य छात्रा की भी तलाशी ली गई तो उसने भी बुरके के अंदर मोबाइल छिपाकर रखा था।
बरेली कॉलेज में परीक्षा देने जाती छात्रा। फाइल।
एक छात्र ने मोजे के अंदर मोबाइल छिपाकर रखा था
एक छात्र ने मोजे के अंदर मोबाइल छिपाकर रखा था। तीनों का मोबाइल जब्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की गई। वहीं रुवि द्वारा संचालित परीक्षा में शुक्रवार को कुल 24041 छात्र पंजीकृत थे जिसमें 8689 छात्र और 15352 छात्राएं शामिल थी। इसमें से 718 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें जिसमें 330 छात्र और 388 छात्राएं शामिल रहीं।
21 दिसंबर को बीए प्रथम सेमेस्टर और बीए तृतीय सेमेस्टर में भूगोल विषय की परीक्षा होगी। बीएससी पंचम सेमेस्टर में रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा तीसरी पाली में होगी।
ये भी पढ़ेंः अब कल्कि मंदिर पर जांच के लिए पहुंची एएसआई की टीम, कल किया था 46 साल बाद खुले मंदिर का सर्वेक्षण
ये भी पढ़ेंः बसपा प्रमुख मायावती का ऐलान, बाबा साहब आंबेडकर पर दिए अमित शाह के बयान के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करेगी BSP
क्या कर रहे हैं कक्ष निरीक्षक
लगातार दो दिन से बरेली कालेज में मोबाइल से नकल करने का मामला सामने आ रहा है। नियंता मंडल पकड़ भी रहा है लेकिन लाख टके का सवाल है कि कक्ष निरीक्षकों को यह क्यों नहीं दिख रहा है। अगर तलाशी के दौरान परीक्षार्थी बचकर मोबाइल लेकर चले गए तो अंदर जब उसका प्रयोग कर रहे हैं तो कक्ष निरीक्षकों को यह क्यों नहीं दिखता है। या फिर यूं कहें कि वह देखकर भी जानबूझकर अंजान बने रहते हैं लेकिन कक्ष निरीक्षक ऐसा क्यों कर रहे हैं यह परिसर में चर्चा का विषय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।