Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली सीओ के साढू ने पत्नी की हत्या… फिर खुद को मारी गोली, बेड पर मिले दोनों के शव; फर्श पर मिला खोखा

    Updated: Sat, 17 Aug 2024 06:23 PM (IST)

    ग्रीनपार्क के मकान नंबर 138 के रहने वाले आलोक तोमर पत्नी रितु तोमर संग रहते थे। आलोक मकान बनाने के बाद लंबे समय से ग्रीन पार्क में ही पत्नी संग रह रहे ...और पढ़ें

    Hero Image
    बरेली सीओ के साले ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली

    जागरण संवाददाता, बरेली। ग्रीनपार्क में सीओ विजय राणा के ठेकेदार साढू ने पत्नी की हत्या के बाद खुद को गोली मार ली। जानकारी तब हुई, जब नौकरानी पहुंची। दरवाजा न खुलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो दोनों बेड पर मृत अवस्था में मिले। मौके पर लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है जिससे गोली मारी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारादरी पुलिस के अनुसार, ग्रीनपार्क के मकान नंबर 138 के रहने वाले आलोक तोमर पत्नी रितु तोमर संग रहते थे। मूलरूप से बागपत के कासिमपुर खेड़ी के रहने वाले आलोक मकान बनाने के बाद लंबे समय से ग्रीन पार्क में ही पत्नी संग रह रहे हैं। दोनों के बच्चे नहीं हैं।

    काफी देर तक न खुलने पर तोड़ा दरवाजा

    रोज की तरह नौकरानी संध्या दोपहर एक बजे पहुंची। दरवाजा ना खुलने पर वह बाहर इंतजार करने लगी। 2 बजे दूसरी नौकरानी गोटिया निवासी तुलसी आई। काफी देर आवाज देने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तब दरवाजे तोड़कर वह अंदर पहुंची। दोनों बेड पर पड़े हुए थे।

    आलोक के हाथ में मिला एक कारतूस

    तुलसी ने तत्काल ही विजय राणा की पत्नी मधु राणा को जानकारी दी जिसके बाद पूरा घटनाक्रम सामने आया। दोनों के सिर पर गोली लगी है। एक गोली आर-पार हो गई है, जिसका खोखा फर्श पर मिला है। एक कारतूस आलोक के हाथ में भी मिला है। पुलिस ने पिस्टल व कारतूस कब्जे में ले लिया है।

    एसएसपी अनुराग आर्य मौके पर पहुंच रहे हैं। आलोक का बहेड़ी के रतनपुर नौडाडी में फार्म हाउस है।

    यह भी पढ़ें- बरेली में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर; 23 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल