Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    President Visit Bareilly: राष्ट्रपति के आगमन पर यातायात डायवर्जन, भारी वाहनों की नो एंट्री; अन्य का भी रूट बदला

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 02:02 PM (IST)

    President Visit Bareilly बरेली में राष्ट्रपति के आगमन के कारण 30 जून को शहर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और ऑटो-ई-रिक्शा के मार्ग भी बदले गए हैं। सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक लागू इस डायवर्जन का उद्देश्य यातायात को सुचारू बनाए रखना है। रोडवेज बसों और अन्य वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।

    Hero Image
    बरेली में 30 जून को राष्ट्रपति का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। आईवीआरआई के दीक्षा समारोह में राष्ट्रपति के आने पर पूरे शहर का रूट डायवर्ट किया गया। भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, साथ ही ऑटो-ई-रिक्शा का भी मार्ग परिवर्तित रहेगा जिससे किसी भी तरह की जाम आदि की समस्या न हो। यह डायवर्जन 30 जून को सुबह चार बजे से लेकर शाम चार बजे तक लागू रहेगा। इसके बाद सामान्य तरीके से यातायात का संचालन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि 30 जून को बिलवा अंडरपास से विलयधाम अंडरपास, इज्जतनगर तिराहा, 100 फुटा पूर्वी, गांधी उद्यान, महादेव पुल से सभी प्रकार के भारी वाहन, रोडवेज बसें त्रिशूल एयरफोर्स, डेलापीर व आइवीआरआइ की तरफ प्रतिबंधित रहेंगी।

    • बड़ा बाइपास से बरेली की तरफ आने वाले भारी वाहन, रोडवेज बसें बड़ा बाइपास से विलवा, विलयधाम, नवदिया झादा से इंवर्टिस तिराहा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे साथ ही रोडवेज बसें सैटेलाइट बस अड्डे तक इसी रास्ते से आएंगी व इसी रास्ते से जाएंगी।
    • इसी तरह दिल्ली रामपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें किला पुल होकर चौपला चौराहा, चौकी चौराहे से पुराने बस अड्डे तक इसी रास्ते से आना जाना करेंगी।
    • सुबह आठ बजे से सभी कार, ई-रिक्शा, ऑटो, आदि बैरियर दो से डेलापीर की तरफ व डेलापीर से बैरियर-दो की तरफ, इज्जतनगर तिराहा व नैनीताल रोड से आइवीआरआइ की तरफ, डेलापीर से आइवीआरआइ की तरफ और सौ फुटा से डेलापीर की तरफ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी।
    • बैरियर-दो से डेलापीर की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रकार के वाहन 100 फुटा पूर्वी से होकर, बीसलपुर तिराहा, सुरेश शर्मा नगर, सैटेलाइट होते हुए शहर में आ सकेगें।
    • इसी तरह इज्जतगर तिराहे से आइवीआरआइ व डेलापीर की तरफ जाने वाले आटो, ई-रिक्शा कुदेशिया पुल व कुदेशिया अंडरपास से राजेंद्र नगर होकर आ सकेंगे।
    • वहीं गांधी उद्यान से डेलापीर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन संजय नगर तिराहे से सलेक्शन प्वांइट, डीडीपुरम, राजेंद्र नगर होकर जाएंगे।

    एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि डेलापीर से आइवीआरआइ की तरफ जाने वाले वाहन झूलेलाल द्वार से राजेंद्र नगर होते हुए कुदेशिया अंडरपास होकर जाएंगे।