Bareilly News : स्कूल से लौट रहे बच्चे पर कुत्ते का हमला, पैर से निकाला मांस; करनी होगी सर्जरी
बरेली शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। एक 10 वर्षीय छात्र अविरल अग्रवाल कुत्तों के हमले में घायल हो गया। कुत्ते ने उसकी जांघ पर काटा जिससे उसे गहरा घाव हुआ। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया और प्लास्टिक सर्जरी करने की सलाह दी।
जागरण संवाददाता, बरेली । शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को इसका शिकार एक 10 वर्षीय स्कूली छात्र हो गया, जिसे कुत्ते ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। स्वजन ने आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसके घाव को भरने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ेगी।
रामवाटिका कालोनी निवासी ध्रुव अग्रवाल के 10 वर्षीय बेटे अविरल अग्रवाल, जो कि जीआरएम स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ते हैं, शनिवार दोपहर अपने चार दोस्तों के साथ पैदल घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में अचानक कुत्तों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया।
दाईं जांघ को अपने जबड़े में दबोच लिया
अविरल ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन एक कुत्ते ने उसकी दाईं जांघ को अपने जबड़े में दबोच लिया। अविरल की चीख सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और किसी तरह उसे बचाया। लेकिन तब तक कुत्ते ने उसकी जांघ से मांस का एक टुकड़ा नोच लिया था।
घबराए हुए अविरल को तुरंत परिवार वाले पास के एक निजी अस्पताल ले गए। उपचार कर रहे चिकित्सक डा. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि बच्चे की जांघ पर गहरा घाव है, जिस पर एंटी-रेबीज सीरम लगाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चा अब खतरे से बाहर है, लेकिन घाव इतना गहरा है कि उसे ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ेगी। घटना से सहपाठियों में भी दहशत का माहौल बन गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।