UP News: बरेली में सपा पार्षद व उसके भाई ने छात्रा को कार में खींचकर की छेड़छाड़, तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी
बरेली में सपा पार्षद और उसके भाई पर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। छात्रा का कहना है कि आरोपियों ने उसे कार में खींचकर अश्लील हरकतें की और ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बरेली। सपा पार्षद व उसके भाई ने पेपर देने कॉलेज जा रही छात्रा को कार में खींचकर छेड़छाड़ की। धमकाया कि यदि उसके भाई से निकाह नहीं किया तो अगली बार किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं बचेगी।
छात्रा ने डर की वजह से कॉलेज आना-जाना भी छोड़ दिया है। छात्रा के शिकायती पत्र पर प्रेमनगर पुलिस ने सपा पार्षद व उसके भाई समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही है। उसकी स्नैपचैट आईडी पर सुरखा बानखाना निवासी जुहैब रजा की रिक्वेस्ट आई थी, जिसे युवती ने स्वीकार किया तो जुहैब बातचीत करने लगा।
युवती का आरोप है कि आरोपित जुहैब ने फरवरी से युवती पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवती ने जुहैब को पहले ही बता दिया कि उसके पिता ने उसकी शादी किसी दूसरी जगह तय कर दी है, इसलिए वह उससे शादी नहीं कर सकती।
आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने तमंचे के साथ फोटो भेजकर धमकाया कि यदि उसने शादी नहीं की तो उसके पिता को जान से मार देगा और जहां शादी तय हुई है। उसे भी जान से मार देगा।
आरोप है कि आरोपी अब छात्रा को कॉलेज आते-जाते भी रास्ते में रोककर धमकाता है। 26 मई को जब वह पेपर देने गई तो आरोपित ने कालेज के गेट पर छात्रा को रोक लिया और निकाह की बात कहने लगा। जब युवती इसका विरोध किया तो आरोपित जुहैब रजा, उसका भाई ओमान रजा और एक अज्ञात व्यक्ति ने युवती को कार में खींच लिया।
उसके साथ छेड़छाड़ की ओर अश्लील हरकतें की। युवती के कुछ फोटो भी लिए। किसी तरह से छात्रा ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए।
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपित ओमान रजा मौलानगर का पार्षद है। छात्रा का आरोप है कि आरोपित पार्षद ने प्रेमनगर थाने में युवती के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया और वहां पर भी शादी का दबाव बनाया।
जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने कहा कि यदि निकाह नहीं किया तो उसे और उसके पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में जेल भिजवा देगा। धमकाया कि उसके फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर प्रसरित कर देगा। मामले में पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।