Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ियों के लिए बदलेगा बरेली का ट्रैफिक, सावन के हर शुक्रवार से सोमवार तक रहेगा रूट डायवर्जन

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:25 AM (IST)

    बरेली में सावन के महीने में कांवड़ियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। यह डायवर्जन हर सप्ताह शुक्रवार रात से सोमवार रात तक रहेगा। भारी वाहनों के लिए कई रास्ते बंद रहेंगे जबकि रोडवेज बसें और छोटे वाहन कुछ विशेष मार्गों से गुजर सकेंगे। पुलिस ने विभिन्न चौराहों पर डायवर्जन के लिए व्यवस्था की है ताकि यातायात सुचारू रहे।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। श्रावण माह में कांवड़ियों की सहूलियत के लिए सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी। इस बाबत ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। सावन के प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार रात आठ बजे तक के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा। यह सिलसिला पूरे सावन जारी रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, जिले में 75-80 प्रतिशत कावंड़िया कछला घाट से गंगाजल लेकर बदायूं भमोरा देवचरा रामगंगा करगैना चौपुला पुल, लाल फाटक पुल कैंट के बुखारा मोड़ होकर शहर के शिव मंदिरों में आते हैं। जबकि, 20-25 प्रतशित कांवड़िया गढ़मुक्तेश्वर घाट से रामपुर, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिममी, सीबीगंज, किला होकर नगर में आते हैं।

    बाकी के पांच से 10 प्रतिशत कावंड़िया हरिद्वार से जल लेकर रुद्रपुर, बहेड़ी, विलवा पुल होते हुए शहर में प्रवेश करते हैं। जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस ने हर शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार रात 10 बजे के लिए रूट डायवर्ट किया है। जिससे लोगों को असुविधा न हो।

    इस तरह रहेगा रूट डायवर्ट

    • एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि झुमका, परसाखेड़ा रोड नंबर एक, विलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, लालपुर गांव कट, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से बरेली शहर की तरफ व देवचरा चौराहा, रम्पुरा मोड़, अखा मोड़ से बदायूं रोड पर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
    • इसके अलावा सभी बड़े वाहन लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड होते हुए दातागंज, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली जा सकेगें तथा दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आएंगें।
    • बरेली से रामपुर, मुरादाबाद व दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए मीरगंज से मिलक, शाहाबाद, चंदौसी, अनूप शहर, बुलंदशहर होते हुए आगे जा सकेगें।
    • वहीं, नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से इंवर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाईपास होते हुए शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।
    • बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा व ट्रॉंसंपोर्टनगर से इन्वर्टीज तिराहा से बडा वाईपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बवराला, गुन्नौर, नरौरा अलीगढ, होकर आ एवं जा सकेगें। परसाखेड़ा औद्याोगिक क्षेत्र में आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहा से परसाखेडा रोड नंबर एक से आ जा सकेंगे।
    • श्यामतगंज, लीचीबाग, सैटेलाइट को आने जाने वाले सभी भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित होंगे। बरेली शहर के सभी ट्रांसपोर्टर सावा माह में अपना कारोबार टीपी नगर से संचालित करेंगे।

    यह है रोडवेज बसें एवं छोटे वाहनों का रूट

    रोडवेज बसें पुराना बस अड्डा से पटेल चौक, चौकी चैराहा, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होकर जा सकेगी। दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल, टीपी नगर, इंवर्टिस तिराहा बड़ा बाईपास होकर अपने गंत्वय को जा सकेंगी।

    लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट से नरियाबल टीपी नगर, फरीदपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी।

    इसी तरह से बरेली-आगरा की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें, हल्के वाहन सेटेलाइट, नरियावल, टीपी नगर, बडा बाईपास, मिलक, रामपुर, शाहाबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ होते हुए आ जा सकेंगे।

    इसी तरह से बरेली से बदायूं की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें, हल्के वाहन इंवर्टिस तिराहा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज से होकर आ-जा सकेगी।

    वह स्थान डायवर्जन, जो यातायात पुलिस और थाना पुलिस कराएगी

    सेटेलाइट चैराहा-पीलीभीत रोड, शाहजहांपुर की ओर से कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रवेश नही करेगें। बीसलपुर चैराहा-बरेली से बीसलपुर की ओर चलने वाले समस्त सवारी वाहन रूहेलखंड चौकी तक ही आ व जा सकेंगे। कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।

    बड़ा वाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसी तरह से चौकी चैराहा से कोई भी रोडवेज बस चैपुला चौराहे से सिटी स्टेशन, वीरांगना चौक, बुखारा मोड की तरफ नहीं जाएगी।

    सभी बसें सैटेलाइट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी। चैपुला ओवरब्रिज से बदायूं की ओर जाने वाले सभी हल्के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।

    बदायूं जाने वाले वाहन लाल फाटक से होकर जायेगे। मिनी बाइपास, रामपुर, मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे।

    मिनी बाईपास तिराहा से इज्जतनगर फाटक बडा वाईपास होकर डायवर्ट किया जायेगा। झुमका तिराहा शाहजहांपुर, लखनऊ की ओर जाने वाले हल्के, भारी वाहन बडा बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।