Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 31 अपराधियों के आठ गिरोह पंजीकृत

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:20 PM (IST)

    बरेली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 31 अपराधियों के आठ गिरोहों का पर्दाफाश किया है। एसएसपी अनुराग आर्य के अनुसार ये गिरोह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सक्रिय थे। ये अपराधी आर्थिक लाभ के लिए मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल थे। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।

    Hero Image
    मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 31 अपराधियों के आठ गिरोह पंजीकृत।

    जागरण संवाददाता, बरेली। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने चाबुक चलाया है। इसके तहत शनिवार को 31 अपराधियों के आठ गिरोह का गैंग पंजीकरण किया है। इसके साथ ही जिन आरोपितों के विरुद्ध दो या उससे अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों को चिह्नित करने के बाद शिकंजा कसा गया है। इनमें फरीदपुर के मोहनपुर निवासी शहादत खान तीन साथियों संग वारदात को अंजाम दे रहा था।

    राहुल अंजनी सिरौती एक साथी, महावीर सल्लन नगर बिनावर बदायूं अपने तीन साथी, राजेंद्रपाल अपने छह साथी, मोनिश नई बस्ती फतेहगंज पश्चिमी अपने दो साथी, अखिल विश्वकर्मा डिफेंस कालोनी इज्जतनगर अपने दो साथियों के साथ समाज विरोधी कार्यों में लिप्त था।

    वहीं, नौबत यादव निवासी मेहतरपुर दो साथियों के साथ और असगर अली उर्फ गुड्डू निवासी शाह नूरी मस्जिद जोगी नवादा बारादरी अपने चार साथियों के साथ मिलकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ की पूर्ति के लिए धन अर्जित करने के उद्देश्य से मादक पदार्थ तस्करी-हत्या करने जैसा जघन्य अपराध करते थे। इस पर सभी के विरुद्ध गैंग्सटर एक्ट की कार्रवाई की भी बात कही है।