UP Land Acquisition: यूपी के इस जिले में बड़े पैमाने पर होगा भूमि अधिग्रहण, विकसित होगी टाउनशिप
बरेली में पीलीभीत बाइपास रोड पर बीडीए एक बड़ी टाउनशिप विकसित करेगा जिसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लगभग एक हजार किसानों से भूमि ली जाएगी। यह बरेली की सबसे बड़ी टाउनशिप योजना है जिसमें स्कूल कॉलेज अस्पताल और स्पोर्ट्स स्टेडियम जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। टाउनशिप शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

जागरण संवाददाता, बरेली। रामगंगा नगर, ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के बाद अब शहर के पीलीभीत बाइपास रोड पर प्रस्तावित पीलीभीत बाइपास रोड टाउनशिप के विकास की कवायद तेज हो गई है। बीडीए ने जिलाधिकारी को भूमि क्रय करने के लिए दर निर्धारण की फाइल प्रेषित कर दी है। दावा किया जा रहा है कि जिलाधिकारी की ओर से इसी सप्ताह कमेटी गठित करने के बाद भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
परियोजना के तहत एक हजार से अधिक किसानों से भूमि अधिग्रहीत की जाएगी। अधिकारियाें के अनुसार बीडीए की यह योजना अब तक की सबसे बड़ी टाउनशिप में एक होगी। जिसके विकास के लिए संभावित लागत आदि का काम भी पूर्ण कर लिया गया है।
बीडीए ने बदायूं रोड पर प्रस्तावित नाथ धाम टाउनशिप के स्थगन के बाद पीलीभीत बाइपास रोड पर अब तक की सबसे बड़ी टाउनशिप बसाने की घोषणा की थी। परियोजना के तहत सर्वे का कार्य पूर्ण करने के बाद अब भूमि अधिग्रहीत की जानी है। बीडीए उपाध्यक्ष डा. मनिकंडन ए. के अनुसार योजना के लिए नौ गांव के एक हजार से अधिक किसानों से भूमि अधिग्रहीत की जाएगी। इसके लिए योजना के आंतरिक और बाहरी विकास की योजना पूरी तरह तैयार कर ली गई है। अब दर निर्धारण की कमेटी गठित होते ही भूमि अधिग्रहण शुरु कर दिया जाएगा।
इसके लिए आसपुर खूबचंद्र, अणुपुरा जागीर, हरहरपुर, नवादा कुर्मियान, कुमरा, कलालपुर, बरकापुर, मोहरनिया, अहलादपुर गांव के किसानों से भूमि ली जाएगी। योजना में 40 मीटर तक चौड़ी सड़कें, स्कूल-कालेज, अस्पताल, स्पोर्ट्स स्टेडियम, पार्क, माल व अन्य सामुदायिक सुविधाओं के विकास का खाका खींचा गया है। गौरतलब है कि दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाउनशिप के विकास में असीम संभावनाएं दी जा रही हैं।
नई टाउनशिप के विकास की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है। इसी माह से भूमि अधिग्रहण शुरु कर दिया जाएगा। पीलीभीत बाइपास रोड पर विकसित होने वाली यह टाउनशिप शहर के विकास में अहम भूमिका निभाएगी।- डॉ. मनिकंडन ए.,उपाध्यक्ष बीडीए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।