Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार काे कहिए नाे.... एक्सीलेटर दबाए रखा तो अब कटेगा चालान!

    बरेली में दिल्ली-लखनऊ हाईवे से शहर में प्रवेश करने वालों को गति सीमा का ध्यान रखना होगा। झुमका चौराहा और इंवर्टिस पर लगे सीसीटीवी कैमरे ओवर स्पीडिंग पर चालान काट रहे हैं। कार और ट्रक के लिए 50 किमी/घंटा की गति सीमा तय की गई है। नियमों का उल्लंघन करने पर 2000 रुपये तक का चालान कट सकता है।

    By Rajnesh Saxena Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 09 Jun 2025 08:35 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। हाइवे पर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने लिए यातायात पुलिस की ओर से काफी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब हाइवे से उतरकर शहर में भी स्पीड से प्रवेश करना आसान नहीं रह गया। एंट्री प्वाइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आपका पलक झपकते ही दो हजार रुपये का चालान काट जाएगा। इसलिए जरूरी है कि हाइवे से उतरते समय एक्सीलेटर को दबाने में थोड़ा कंट्रोल करें..। अन्यथा की स्थिति में आपका ओवर स्पीड का चालान कटना तय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के एंट्री प्वाइंट झुमका चौराहा और इंवर्टिस के ट्रैफिक पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरे किसी भी वाहन की ओवर स्पीड को पकड़ते हैं। यदि कोई भी वाहन निर्धारित स्पीड से अधिक पर चलेगा तो कैमरों की मदद से स्वयं ही उसका चालन कट जाएगा।

    दिल्ली लखनऊ हाइवे से आने-जाने वालों को दो जगहों पर बरतनी होगी सावधानी

    ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, हाईवे से उतरकर शहर में प्रवेश करने पर कार और ट्रक को अधिकतम 50 किलोमीटर प्रतिघंटा, आटो को 30 किलोमीटर प्रतिघंटा और बाइक को 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अधिक नहीं करनी होगी। यदि कोई भी वाहन अपनी अधिकतम स्पीड से तेज आता मिला तो उसका चालान कटना तय है।

    ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इन दिनों दोनों ही प्वाइंट्स पर हर दिन करीब 200 चालान हो रह हैं। ऐसा तब हो रहा है जब ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क के पास स्पीड लिमिट के बोर्ड भी लगाए गए हैं। ऐसे में अब यह जरूरी है कि लोगों को स्पीड का ध्यान रखकर ही चलना है, अन्यथा की स्थिति में चालान कटना तय है।

    जब थी 40 की स्पीड तो संख्या थी दोगुणा

    एसपी ट्रैफिक अकमल खान बताते हैं कि शहर में प्रवेश पर शुरूआत में 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार नहीं रखी थी। पहले 40 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक पर चलने वाला का चालान किया जा रहा था। मगर इसके बाद लोगों को समस्या हुई चालान की संख्या एक-एक दिन में 400 से 500 पहुंची तो स्पीड को बढ़ाया गया। इसके बाद भी चालानों की संख्या 200 और उससे अधिक ही है।

    पूरे शहर में हर दिन कट रहे 1700 से अधिक चालान

    शहर से लेकर हाइवे तक कटने वाले चालानों की संख्या की बात करें तो आंकड़ा चौंकाने वाला है। हर दिन करीब 1600 से लेकर 1700 तक के चालान कट रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग और ओवरस्पीडिंग के हैं।

    शहर में प्रवेश वाले दो प्वाइंट्स पर ओवर-स्पीडिंग के चालान कट रहे हैं। लोगों से अपील है कि निर्धारित गति का ध्यान रखकर ही वाहन चलाएं। अन्यथा की स्थिति में चालान कट जाएगा। - अकमल खान, एसपी ट्रैफिक।