Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चप्पल से चोर की पहचान... बरेली में स्टाफ नर्स के घर हुई चोरी के बाद पीड़िता ने लिखाई प्राथमिकी

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 10:35 AM (IST)

    बरेली के इज्जतनगर में चोरी के दौरान एक चोर की चप्पल घटनास्थल पर छूट गई। स्टाफ नर्स ने चप्पल से चोर को पहचाना और उसके घर जाकर दूसरी चप्पल भी बरामद की। पुलिस को सूचित करने पर आरोपी फरार हो गया। नर्स की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। चोरी के दौरान चोर की चप्पल छूटी तो स्टाफ नर्स ने उसी चप्पल के सहारे चोर को पहचान लिया। पुष्टि के लिए वह उसके घर गई तो वहां दूसरी चप्पल भी उसे मिल गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी लेकिन, आरोपित चोर मौके से फरार हो गए। नर्स के शिकायती पत्र पर इज्जतनगर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इज्जतनगर के बसंत बिहारी निवासी सरोज कुमारी ने पुलिस को बताया कि, वह एक अस्पताल में स्टाफ नर्स हैं और पति ई-रिक्शा चलाते हैं। 18 अगस्त को वह ड्यूटी गई थीं, पति रिक्शा लेकर गए थे। शाम तीन से चार के बीच दोनों बच्चे भी कोचिंग पढ़ने चले गए।

    चोरी के दौरान चोर की एक चप्पल पीड़ित के घर पर ही छुटी

    घर में उस वक्त कोई नहीं था। जब बच्चे लौटकर आए तो चोरी की जानकारी हुई। सामान देखा तो पता चला कि चोरों ने सोने और चांदी के जेवर के साथ ही 33 हजार रुपये भी चोरी कर लिए। जब उन्होंने घर में देखा तो एक चप्पल दिखाई दी, जिस पर सीमेंट और रेता लगा हुआ था। अनुमान था कि चोर कोई राज-मजदूर है। इसी बीच सरोज को याद आया कि इस तरह की चप्पल तो पड़ोस के रहने वाले राजा को पहने देखा था।

    महिला एक प्राइवेट अस्पताल में करती है नर्स की ड्यूटी

    सरोज दौड़कर राजा के घर पहुंची तो वहां पर उसकी दूसरी चप्पल दिखाई दी। इसके बाद तत्काल ही वह पुलिस चौकी पहुंची जब तक पुलिस आई तब तक आरोपित मौके से फरार हो गया। छानबीन के बाद सरोज ने मोहल्ले के ही राजा, अंकित व बृजमोहन के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है। आरोप है कि आरोपित सीढ़ी लगाकर उनके घर में घुसे थे। पुलिस का कहना हैं कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया जाएगा।