Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली नगर निगम में बोर्ड बैठक 25 अगस्त को, कई मदों में जुर्माना राशि बढ़ाने का प्रस्ताव

    बरेली में आज नगर निगम बोर्ड की बैठक होगी जिसमें शहर के विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी। महापौर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कूड़ा फेंकने और अतिक्रमण पर जुर्माना बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जाएगा। पार्षद शाहजहांपुर रोड से अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव भी रखेंगे। शहर के विकास से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा।

    By Nilesh Pratap Singh Edited By: Sakshi Gupta Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:24 PM (IST)
    Hero Image
    नगर निगम में बोर्ड बैठक 25 को, कई मदों में जुर्माना राशि बढ़ाने का प्रस्ताव।

    जागरण संवाददाता, बरेली। शहर के विकास को लेकर नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक सोमवार को आहूत की गई है। महापौर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शहर के अलग-अलग हिस्सों में विकास कार्यों को लेकर बोर्ड के सदस्य अधिकारियों को घेरने की योजना को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम ने कूड़ा फेंकने, अतिक्रमण करने समेत अन्य कई मदों में जुर्माना राशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे सदस्यों के समक्ष चर्चा के लिए रखा जाएगा।  नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

    इसमें म्यूटेशन नियमावली भी शामिल है। उधर, पार्षद छंगामल मौर्य ने बताया कि शाहजहांपुर रोड के फुटपाथ पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाकर सड़क चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

    जोगी नवादा में लंबे समय से चल रही श्रीरामलीला के मंचन व अन्य आयोजन स्थलों को भी चर्चा के लिए रखा जाएगा। महापौर डा. उमेश गौतम ने बताया कि शहर के विकास के लिए सभी प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए सोमवार सुबह 11 बजे बैठक की गई है।