Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maulana Tauqeer Raza: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा नजरबंद, बोले- '11 साल से लूटा जा रहा देश'

    मौलाना ने सरकार पर हिंदू बनकर काम करने और बजरंग दल को आतंकवादी संगठन बताने का आरोप लगाया। उन्होंने गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। मौलाना ने देश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाए और कहा कि पुलिस अंग्रेजों के बनाए नियमों पर चल रही है। उन्होंने देशभर में गिरफ्तारी देने का सिलसिला जारी रखने की बात कही।

    By Rajnesh Saxena Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 16 Jun 2025 10:08 AM (IST)
    Hero Image
    मौलाना तौकरी रजा की फाइल तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने रविवार को गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे पहले ही उन्हें नजरबंद कर दिया। उनके साथ 10 अन्य लोगों को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। मौलाना ने कहा कि पुलिस ही कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश को पिछले 11 सालों से लूट रही है और वहीं प्रदेश के मुखिया भी हिंदू बनकर काम कर रहे हैं। ऐसे में हम लोग भी आखिर किसके पास शिकायत करने जाएं। मौलाना इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने बजरंग दल को भी आतंकवादी संगठन बोल दिया।

    मौलाना ने तीन दिन पहले ही रविवार को स्वयं समेत 11 लोगों की गिरफ्तारी का ऐलान किया था जिसकी वजह से एहतियात के तौर पर पुलिस ने शनिवार रात से ही उन्हें नजरबंद कर दिया और हर जगह पुलिस तैनात कर दी गई। जब मौलाना घर से नहीं निकल सके तो उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी।

    मौलाना बोले- सूबे के मुखिया हिंदू बनकर कर रहे काम, शिकायत करने किसके पास जाएं

    मौलाना ने कहा, कि पिछले 11 वर्षों मोदी सरकार ने देश को लूटा है और बजरंग दल जैसे आतंकवादी संगठन मुसलमानों की लिंचिंग कर रहे हैं। मौलाना बोले मुसलमान कानून नहीं तोड़ता, वह तो अमन चाहता है। आरोप लगाया कि अलीगढ़ में चार मुस्लिम युवकों की हत्या की गई और बरेली में भी पिछले दिनों एक जुलूस निकालने को लेकर विवाद हुआ तो एक बच्चा मारा गया था।

    मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि वह अपने हक के लिए शांतिपूर्ण गिरफ्तारी देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने तानाशाही दिखाई। मौलाना ने आरोप लगाया कि देश में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं बची, कोर्ट के आदेश के बाद भी मदरसों पर बुल्डोजर चलाए जा रहें है। बच्चों के साथ लिंचिंग की जा रही है। गोसेवा के नाम पर कुछ गुंडे निकलते हैं और एक दो लोगों को पकड़कर घेरकर मार डालते हैं, लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

    पुलिस कर रही अंग्रेजों के पैटर्न पर काम

    मौलाना ने आरोप लगाया कि पुलिस का अपना कोई मैनुअल नहीं हैं जो नियम कानून अंग्रेज बनाकर चले गए उन्हीं पर आज तक पुलिस का काम कर रही है। उन्होंने बजरंग दल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक बजरंग दल को खुली छूट मिलेगी तब तक देश को खतरा बना रहेगा। उन्होंने संगठन पर कार्रवाई की भी मांग रखी है।

    आठ-10 लोग ही पहुंचे दामोदर पार्क

    पुलिस ने शनिवार रात से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। मौलाना समेत कई करीब 10 लोगों को नजरबंद किया गया। इसके अलावा आइएमसी के कुछ नेता दामोदर स्वरूप पार्क पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि, वहां पर पहले से फोर्स तैनात थी तो कुछ ही देर में वह लोग कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर वहां से चले आए। मौलाना ने कहा कि उनके 10 लोगों ने गिरफ्तारी दी है लेकिन पुलिस का कहना हैं कि, किसी भी व्यक्ति ने कोई गिरफ्तारी नहीं दी और वह केवल ज्ञापन सौंपकर ही वापस आ गए।

    मौलाना बोले अब रोज दी जाएगी गिरफ्तारी

    मौलाना ने कहा कि आज भले उन्हें रोका गया हो, लेकिन अब देशभर में रोज गिरफ्तारी दी जाएगी। रविवार को उनके 11 लोगों ने गिरफ्तारी दी, सोमवार को 72 लोग गिरफ्तारी देंगे, इसके बाद 313 और बुधवार को 917 लोगों गिरफ्तारी देंगे।

    यह सिलसिला आगे बढ़ेगा, उन्होंने कहा कि यह सिलसिला तब तक चलेगा जब तक देश के हालात नहीं सुधरते। हालांकि, इस बात का पुलिस ने खंडन किया है कहा है कि जब मौलाना से दोबारा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह भावनात्मक रूप से यह बोल गए ऐसा कुछ नहीं होगा।

    एक कंपनी पीएसी समेत 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की लगी ड्यूटी

    एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मौलाना को लेकर शहर में एक कंपनी पीएसी व आरएफ की तैनाती की गई थी। इसके अलावा तीन एडिशनल एसपी, चार सीओ, 15 इंस्पेक्टर व 500 हेड कांस्टेबलों को ड्यूटी पर लगाया गया था। पुलिस प्रशासन की सतर्कता की वजह से कुछ भी घटना होने से बच गई।

    नहीं पहुंची भीड़, मौलाना बोले हमने नहीं बुलाया

    मौलाना के घर के बाहर तो दूर गलियों में भी सन्नाटा पसरा हुआ था। संगठन के लोगों के अलावा अन्य लोग नहीं आए। मौलाना ने अपने बयान में कहा कि, उन्होंने भीड़ को आने के लिए पूर्व में ही मना कर दिया था। जिसको निभाया भी गया उनकी कोई भी भीड़ नहीं आई।