Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली उपद्रव में शाम‍िल नफीस चलाता है चश्मे की दुकान, 8वीं पास बेटा फरमान देखता है आईएमसी की सभी लिखा पढ़ी

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 09:43 PM (IST)

    बरेली में आईएमसी महासचिव नफीस और उसके बेटे फरमान को पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। नफीस चश्मे की दुकान चलाता है और खुद को डॉक्टर बताता है जबकि फरमान इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करता था। दोनों ने लोगों को इस्लामिया ग्राउंड आने के लिए उकसाया था। पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में नफीस व उसका बेटा फरमान।

    जागरण संवाददाता, बरेली। आइएमसी के महासचिव नफीस की चश्मे की दुकान है, जबकि उसका आठवीं पास बेटा फरमान संगठन में सभी लिखा-पढ़ी करने के साथ सभी इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स की देखरेख की जिम्मेदारी निभाता है। पुलिस ने जब दोनों को गिरफ्तार किया तो सामने आया कि नफीस खुद को लोगों को गुमराह करने के लिए डॉक्टर बताता है, जबकि वह कोई डॉक्टर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, नफीस से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि बिहारीपुर में उसकी एक चश्मे की दुकान है, जिसे वह डॉक्टर खान ऑप्टिकल के नाम से संचालित करता है। वह कोई चिकित्सक नहीं है। पुलिस जब उपद्रव की जांच कर रही थी तो स्पष्ट हुआ कि डॉ. नफीस ने बयानबाजी से और उसके बेटे ने इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स पर मौलाना की पुरानी वीडियो पोस्ट कर लोगों को भड़काया था।

    वह इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स से लगातार इस्लामिया ग्राउंड आने की अपील कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, जिस दिन उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया जा रहा था। उस दिन भी फरमान ने फेसबुक पर उपद्रव का पूरा वीडियो लाइव किया था। इसके साथ ही भड़काऊ बातें भी बोल रहा था। इतना ही नहीं आरोपित फरमान ने फेसबुक पर मौलाना की इस्लामिया ग्राउंड की पुरानी वीडियो भी शेयर कर अपील की थी कि इस्लामिया भरो। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    बुधवार को यह आरोपित हुए गिरफ्तार कोतवाली क्षेत्र से नफीस, उसका बेटा फरमान, सीबीगंज से शाहजहांपुर निवासी इदरीश, इकबाल, बारादरी से शान, मोहम्मद नदीम, रिजवान और अमान को गिरफ्तार किया गया है।

    यह भी पढ़ें- बरेली में उपद्रव के लिए नदीम ने शाहजहांपुर से बुलाए थे ये दो बदमाश, फायर‍िंग के बाद पुल‍िस की गन लूटकर हो गए थे फरार