Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: सछास के जिलाध्यक्ष और पीलीभीत रोड गोलीकांड के आरोपी पर गुंडा एक्ट, होंगे जिला बदर

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:23 PM (IST)

    बरेली में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा और संजय राणा पर गुंडा एक्ट लगाया गया है। डीएम की अनुमति के बाद पुलिस उन्हें जिला बदर करेगी। अविनाश पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि संजय पर भी मामले दर्ज होने के बाद कार्रवाई की गई है। पुलिस ने शहर में उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    सछास के जिलाध्यक्ष व पीलीभीत रोड गोलीकांड के आरोपित पर गुंडा एक्ट।

    जागरण संवाददाता, बरेली। समाजवादी छात्र सभा (सछास) के जिला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा व पीलीभीत रोड गोलीकांड के आरोपित संजय राणा पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। डीएम की अनुमति के बाद दोनों को जिला बदर किया जाएगा।

    बरेली पुलिस उन्हें जिले से बाहर सीमा में छोड़कर आएगी। जिला बदर की निश्चित समय सीमा से पहले आरोपित बरेली की सीमा में दिखाई दिए तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

    मूल रूप से फरीदपुर के कानून गोयान निवासी अविनाश मिश्रा वर्तमान में रुहेलखंड विश्वविद्यालय में रहता है। आरोपित के विरुद्ध वर्ष 2020 से लेकर अब तक आठ मारपीट, धमकी देना, वसूली करना जैसे आठ आपराधिक मामले अलग चार थानों में पंजीकृत हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज्यादा चार मुकदमे आरोपित के विरुद्ध बारादरी थाने में एक मुकदमा बिथरी चैनपुर, दो मुकदमे फरीदपुर और एक मुकदमा सुभाष नगर में पंजीकृत हो चुका है। पुलिस के मुताबिक अनिवाश के विरुद्ध आठ मामलों में से पांच मामलों में चार्जशीट लग चुकी है।

    बाकी दो मामलों की विवेचना अभी जारी है और सुभाष नगर के मुकदमे में आरोपित के विरुद्ध एफआर लग चुकी है। ठीक इसी तरह से बारादरी निवासी संजय राणा पर भी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। संजय के विरुद्ध इज्जतनगर थाने में पिछले वर्ष ही दो मामले दर्ज किए गए थे।

    उन दोनों ही मामलों में चार्जशीट लग चुकी है। पुलिस के मुताबिक, दोनों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद उन्हें अब जिला बदर किया जाएगा। डीएम की अनुमति के बाद उन्हें बरेली पुलिस जिले की सीमा से बाहर छोड़कर आएगी। जितने समय के लिए दोनों को जिला बदर किया जाएगा। यदि उस समय में दोनों में से एक भी जिले की सीमा में दिखाई दिया तो पुलिस उन्हें जेल भेज देगी।

    अविनाश मिश्रा व संजय राणा के विरुद्ध एक्ट की कार्रवाई की गई है। जल्द ही दोनों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के जो भी अन्य उपद्रवी हैं उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

    - मानुष पारीक, एसपी सिटी