Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly Crime News: मुखबिरी के शक में फल विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या, घर से बुलाकर ले गए थे दबंग

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 09:12 AM (IST)

    बरेली में दबंगों ने मुखबिरी के शक में एक फल विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल विक्रेता को मरा समझकर प्लॉट में फेंक दिया गया था। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर हड्डी तोड़ने का भी आरोप लगाया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। पुलिस से मुखबिरी के शक में दबंगों ने फल विक्रेता को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। मरा समझकर उसे प्लाट में फेंककर चले गए। एक अन्य व्यक्ति की सूचना पर स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। सीबीगंज थाने में दो आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपचार के दौरान शुक्रवार को बुजुर्ग की हो गई मौत, प्राथमिकी

    सीबीगंज के तिलियापुर निवासी अजीम ने बताया कि उनके पिता भूरे फल का काम करते हैं। आरोप है कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे गांव का ही इमरान उन्हें साथ यह कहकर बुला ले गया। कुछ काम हैं। रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि उनके पिता परधौली व तिलियापुर के बीच प्रधान के प्लाट में मरणासन्न हालत में पड़े हैं। स्वजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें लेकर अस्पताल गए।

    घर से बुलाकर ले गए दबंग, मरणासन्न हाल में प्लाट पर फेंका

    अजीम का आरोप है कि उपचार के बाद पिता कुछ होश में आए तो उन्होंने बताया कि इमरान और वसीम ने उन्हें मुखबिरी के शक में पौनिया से पीट-पीटकर मारा है। आरोप है कि, इमरान और वसीम स्मैक व गो तस्करी का काम करते हैं। उन्हें शक था कि उनके पिता पुलिस से उनकी मुखबिरी करते हैं। भूरे की मौत के बाद अजीम के शिकायती पत्र पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।

    सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि, शिकायती पत्र के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद मामले में आगे की धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

    दबंगों पर हड्डी तोड़ने का भी आरोप

    अजीम का आरोप है कि आरोपितों ने उनके पिता को इतना पीटा कि उनकी गले हड्डी भी टूट गई। पिता ने बताया कि आरोपितों ने रीढ़ की हड्डी तोड़ने का भी प्रयास किया। मामले में इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि भूरे के शरीर पर खुली चोटें नहीं हैं। पैर के अंगूठे में सिर्फ खुली चोट है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner