Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में लोग दिल खोलकर कर रहे बुकिंग, हैरान हुए वाहन कारोबारी, बोले- कंपनियां पूरे नहीं कर पा रही ऑर्डर

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 30 Oct 2021 07:10 AM (IST)

    Bareilly Car Market in Diwali Festival दीपावली को देखते हुए कार व दोपहिया वाहनों के शोरूम सज गए हैं। रोजाना बड़ी संख्या में ग्राहक शोरूम पहुंच रहे हैं कारों की मांग इतनी है कि शोरूम संचालक उन्हें डिलीवरी समय से नहीं दे पा रहे हैं।

    Hero Image
    बरेली में लोग दिल खोलकर कर रहे बुकिंग, हैरान हुए वाहन कारोबारी, बोले- कंपनियां पूरे नहीं कर पा रही ऑर्डर

    बरेली, जेएनएन। Bareilly Car Market in Diwali Festival : दीपावली को देखते हुए कार व दोपहिया वाहनों के शोरूम सज गए हैं। रोजाना बड़ी संख्या में ग्राहक शोरूम पहुंच रहे हैं, कारों की मांग इतनी है कि शोरूम संचालक उन्हें डिलीवरी समय से नहीं दे पा रहे हैं। कार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले जरूरी उपकरण सेमीकंडक्टर की कमी से ग्राहकों को डिलीवरी पर छह महीने तक संकट रहेगा। बाजार में 60-70 फीसदी माडल पर कई सप्ताह की वेटिंग चल रही है। कार बुकिंग के बाद ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। हालात ये है कि डीलर बुकिंग कराने के बाद वाहन कंपनियों को आर्डर भेजते हैं, लेकिन उत्पादन में देरी से लंबा इंतजार करना पड़ता है। वैगन आर, अर्टिगा, क्रेटा, थार, सेल्टास जैसे माडल की वेटिंग तीन से चार महीने की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्यों जरूरी है सेमी कंडक्टर 

    सेमी कंडक्टर का मतलब अर्ध चालक होता है और इसका इस्तेमाल करंट को नियंत्रित करने में किया जाता है। सेमी कंडक्टर असल में सिलिकान से बनाए जाते हैं जो चिप फार्म में होते हैं। मौजूदा समय में जितनी भी कारे मार्केट में हैं उन सभी में सेमी कंडक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। इनका इस्तेमाल करंट को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। इनके बगैर मौजूदा कारों की कल्पना करना बेकार है। क्योंकि ये ना हों तो कार के हाईटेक फीचर्स को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। भारत में सेमी कंडक्टर का सबसे ज्यादा आयात चीन, जापान, ताइवान और जर्मनी से होता है।

    कार की कीमतों में 50 हजार से 2.50 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी

    आटो कंपनियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पांच लाख से 25 लाख रुपये के बीच में आने वाली कार की कीमतों में 50 हजार से 2.50 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। दरअसल स्टील की कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं, वहीं एल्युमीनियम और तांबे के दाम 20 से 25 फीसदी तक बढ़ चुके हैं।

    दो हजार कारें बिकेंगी, डिलीवरी में चार महीने की वेटिंग

    शहर के सभी शोरूम में दीपावली व उसके बाद लगी सहालग को लेकर अच्छी चार पहिया वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। अधिकांश वाहनों में लंबी वेटिंग होने के कारण नवंबर माह में दो हजार चार पहिया वाहन बिकने का दावा किया जा रहा है।

    किआ के सभी माडल पर चार से पांच माह की वेटिंग चल रही है। नवंबर माह में डिलीवरी के लिए पांच सौ बुकिंग हो चुकी है। लेकिन कंपनी गाड़ी की डिलीवरी नहीं दे पा रही है। मार्केट पर ग्राहकों का रुझान अच्छा है। - आनंद प्रकाश अग्रवाल, किआ मोटर्स

    मारुति के सभी माडलों की मांग वैसे तो हर समय रहती है, लेकिन वर्तमान में दीपावली व आगामी सहालग को लेकर डिमांड और बढ़ी है। बुकिंग की तुलना में कंपनी से कार उपलब्ध नहीं हो रही है। ऐसे में लंबी वेटिंग हैं। - अजय अग्रवाल, कोरल मोटर्स

    वैगानार में आठ महीने तो अरटिगा में भी इतनी ही लंबी वेटिंग चल रही है। पिछले साल धनतेरस में जहां 98 कार की बिक्री हुई थी। वहीं इस बार 250 की बुकिंग हो चुकी है। वेटिंग के चलते ग्राहक मायूस भी है। - राम मिश्रा, ऐरिना मोटर्स

    त्योहार से पहले अच्छी बुकिंग है। कंपनी से माल कम मिलने के कारण 45 से 60 दिन की वेटिंग चल रही है। शोरूम में बेचने के लिए व ग्राहकों को दिखाने के लिए भी ज्यादा रेंज नहीं बच पा रही है। - अभिषेक ग्रोवर, ग्रोवर मोटर्स