घर के बाहर खड़ी होकर गालियां बकती है महिला, 15 लाख ना देने पर दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी
बरेली के एक प्रतिष्ठित कारोबारी ने एक महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि महिला उनकी कोठी के बाहर गाली-गलौज करती है घर में घुसने की कोशिश करती है और 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगती है। रंगदारी न देने पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दे रही है।

जागरण संवाददाता, बरेली । शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी ने कोतवाली में एक महिला के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है। उनका कहना हैं कि महिला उनकी कोठी के बाहर आकर घंटों तक गालियां देती हैं। घर में घुसने का प्रयास करती है।
आरोप है कि वह 15 लाख रुपये रंगदारी मांगती है, नहीं देने पर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। पुलिस ने महिला के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। कोतवाली पुलिस का कहना हैं कि इस मामले में जांच की जा रही है।
दो महीने से परेशान कर रही महिला
रामपुर गार्डन निवासी त्रिजीत अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि एक महिला पिछले दो माह से उन्हें परेशान कर रही है। हर दिन उनकी कोठी के बाहर आकर खड़ी होती है और गालियां देती है। कोठी की वीडियो बनाती है। 15 अगस्त को भी महिला एक अन्य महिला के साथ आई और गाली गलौच करके चली गई। 17 अगस्त को सुरक्षा गार्ड ने मना किया तो धमकी दी कि इस घर के मालिक को कोई नहीं बचा सकता।
आरोप है कि महिला रात में तीन-चार बजे के आस-पास त्रिजीत के मोबाइल पर पांच-छह बार काल करती है। त्रिजीत के घर से निकलने का इंतजार करती है और निकलने के बाद स्कूटी से उनका पीछा करती है। त्रिजीत का कहना हैं कि इन सभी बातों के उनके पास स्क्रीन शाट भी हैं। त्रिजीत का आरोप है कि एक सितंबर को महिला ने उनकी कोठी में जबरन घुसने का प्रयास किया और जब गार्ड ने मना किया तो अभद्रता करने लगी।
शोर सुनकर वह बहार आए तो महिला ने धमकी दी कि शाम तक 15 लाख रुपये का इंतजाम नहीं किया तो दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसा देगी। आरोप है कि महिला ने एडीजी, एसएसपी से लेकर सभी अधिकारियों के यहां, मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है। पुलिस ने इस मामले में महिला के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।