Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly Bulldozar News : बरेली में अवैध कालोनी पर BDA ने चलाया बुलडोजर, ध्वस्त की पांच बीघा में बनी इमारतें

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 08:15 AM (IST)

    BDA Bulldozer Runs on Illegal Colony in Bareilly बरेली विकास प्राधिकरण ने राधामाधव स्कूल के पास बसाई जा रही अवैध कालोनी पर बुलडाेजर चला दिया। बीडीए की कार्रवाई के दौरान कब्जेदाराें ने कर्मियों से नोकझोंक भी की। लेकिन अफसराें ने उनकी एक न सुनी।

    Hero Image
    Bareilly Bulldozar News : बरेली में अवैध कालोनी पर BDA ने चलाया बुलडोजर, ध्वस्त की पांच बीघा में बनी इमारतें

    बरेली, जागरण संवाददाता। BDA Bulldozer Runs on Illegal Colony in Bareilly : बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) ने बीसलपुर रोड पर स्थित राधामाधव स्कूल (Radhamadhav School) के पास बसाई जा रही अवैध कालोनी (Illegal Colony) को ध्वस्त कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीडीए की कार्रवाई के दौरान कब्जेदार ने कर्मियों से नोकझोंक भी किया लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और पूरी निर्माणाधीन कालोनी को ध्वस्त कर दिया।

    शहर में बीते कुछ समय से बीडीए द्वारा लगातार की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी अवैध कालोनाइजरों (Colonizers) का हौंसला टूटने का नाम नहीं ले रहा है। माह भर में डेढ़ सौ से अधिक मकान और कालोनियों के ध्वस्तीकरण के बाद भी लोग अवैध कालोनी बसाने से बाज नहीं आ रहे।

    सोमवार को बीसलपुर रोड स्थित राधामाधव स्कूल के पास प्रतात सिंह द्वारा बिना मानचित्र पास कराए पांच बीघा से अधिक क्षेत्र में बसाई जा रही कालोनी काे ध्वस्त कर दिया गया। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह (Jogindra Singh) ने बताया कि बिना मानचित्र के बन रहे इमारत और कालोनियों को लगातार नोटिस दिया जा रहा है।

    नोटिस का जवाब नहीं देने वाले कालोनियों पर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को बीसलपुर रोड पर बिना मानचित्र पास कराए ही सड़क, बाउंड्रीवाल, बिजली पोल और आफिस खोल कर कालोनी विकसित की जा रही थी।