Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly: बरेली में बड़ा हादसा, मेले में ब्रेक डांस झूले में उतरा करंट, एक की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 04:00 AM (IST)

    भोजीपुरा के पीपलसाना में आयोजित रामलीला मेले के दौरान बुधवार देररात बड़ा हादसा होते होते बच गया। ब्रेक डांस झूले में अचानक से करंट उतर आया जिससे एक य ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेले में ब्रेक डांस झूले में उतरा करंट, एक की मृत्यु

    जागरण संवाददाता, बरेली। भोजीपुरा के पीपलसाना में आयोजित रामलीला मेले के दौरान बुधवार देररात बड़ा हादसा होते होते बच गया।  ब्रेक डांस झूले में अचानक से करंट उतर आया जिससे एक युवक की मृत्यु हो गई। गनीमत रही कि अन्य सुरक्षित रहे। जिस वक्त झूला चल रहा था। उस समय करीब 20 से अधिक लोग झूले पर थे। युवक की मृत्यु पर मेले में अफरातफरी मच गई। झूले में बैठे सभी लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने मेला बंद करा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजीपुरा पुलिस के मुताबिक, मृतक शिवकुमार उर्फ सनी भोजीपुरा के कंचनपुर का ही निवासी था। मेले में रावण दहन को लेकर भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान लोग झूले व मेले का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान ब्रेक डांस झूले में अचानक से करंट उतर आया जिससे युवक की मृत्यु हो गई। कार्रवाई के चंगुल में फंसने के चलते सभी भागने लगे। मेले में युवक की मृत्यु की जानकारी पर डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र फोर्स संग पहुंचे।

    जानकारी की गई तो दो बातें निकलकर सामने आई। कुछ लोग झूले में करंट से मृत्यु की बात कह रहे थे तो कुछ अचानक से युवक के मुंह से झाग आने के बाद मृत्यु की बात कह रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमार्टम में शिवकुमार की मृत्यु का असल कारण साफ हो सकेगा। मौके पर कानून व्यवस्था कायम है। मेला बंद करा दिया गया है।