Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली: बीडीए ने चलाया सपा नेता की अवैध कालोनी पर बुलडोजर, मिनी बाइपास पर ध्वस्त किया निर्माण

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2022 10:43 AM (IST)

    Bareilly Bulldozer News बरेली में सपा नेता सहित पांच लोगो द्वारा मिनी बाइपास पर बनवाई जा रही अवैध कालोनी पर बीडीए ने बुलडोजर चला दिया। बीडीए ने वहां चल रहे निर्माण कार्य को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

    Hero Image
    बरेली: बीडीए ने चलाया सपा नेता की अवैध कालोनी पर बुलडोजर, मिनी बाइपास पर ध्वस्त किया निर्माण

    बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly BDA Bulldozer News : बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने मिनी बाइपास रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने बसाई जा रही अवैध कालाेनी को बैकहोलोडर (बुलडोजर) चलाकर ध्वस्त कर दिया। बिना मानचित्र पास कराए ही सात हजार वर्गमीटर में यह कालोनी बसाई जा रही थी। बीडीए (BDA) की कार्रवाई के दौरान इलाके में खलबली मची रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट (Smart City) होते शहर में बीडीए अवैध कालाेनियों पर लगातार कड़ा प्रहार कर रहा है। मंगलवार को बड़ा बाइपास के पास सपा नेता समेत पांच लोगों के अवैध कालाेनियों को ध्वस्त कर दिया था। बुधवार को मिनी बाइपास पर रिटायर्ड कर्नल शौकत अली, मो. अली रजा और इंद्रजीत सिंह द्वारा संयुक्त रुप से बनाई जा रही कालाेनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

    बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंhह (Jogindra Sing) ने बताया कि रिटायर्ड कर्नल के साथ कुछ लोग बिना नक्शा पास कराए ही सड़क, नाली और बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा था। बुधवार दाेपहर टीम भेजकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान जेई रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, एसके सिंह व प्रवर्तन दल मौजूद रहा।