Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में 19 आंगनबाड़ी वर्करों का चयन निरस्त, अब दूसरे स्थान पर रहे अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

    बरेली में आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्रों के चलते 19 अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया गया है। डीएम के आदेशानुसार अब दूसरे स्थान पर रहे अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। कुछ अभ्यर्थियों के ज्वाइन न करने और कुछ के प्रमाण पत्र निरस्त होने के कारण पद रिक्त रहेंगे। इस मामले में लेखपालों पर भी कार्रवाई हुई है।

    By Peeyush Dubey Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 27 May 2025 12:03 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। जिले में 311 आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती में निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी करने की आरोपित अभ्यर्थियों का चयन अब तक निरस्त नहीं किया जा सका। हालांकि, फर्जी प्रमाण बनाने के आरोपित तीन लेखपालों को निलंबित कर दिया गया। वहीं, सात के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई। अब फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर आंगनबाड़ी वर्कर बनने वाली 21 वर्करों का चयन निरस्त किया जाना था, जिसमें से 19 का चयन निरस्त कर दिया गया। वहीं, एक आंगनबाड़ी वर्कर के चयन निरस्त करने पर विमर्श चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से जिले में 311 आंगनबाड़ी वर्करों की भर्ती प्रक्रिया अप्रैल में पूरी हो गई थी। इसके बाद मई के पहले सप्ताह तक जिले में 168 अभ्यर्थियों ने लिखित में शिकायतें की थीं। इनमें से 115 लोगों ने मेरिट लिस्ट के चयन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था, जो शिकायतें जांच में निराधार पाई गई थीं। इसके अलावा 53 शिकायतें ऐसी थीं, जिनमें आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र में गड़बड़ी करने की मिली थीं।

    सात के खिलाफ नोटिस

    डीएम अविनाश सिंह ने एसडीएम को प्रमाण पत्रों की जांच के लिए भेजा था। इन प्रमाण पत्रों की जांच होने पर पता चला कि 21 लोगों का गलत चयन किया गया था। इस मामले में एसडीएम ने तीन लेखपालों को निलंबित कर दिया, जबकि सात के विरुद्ध नोटिस देकर विभागीय कार्रवाई की गई।

    चयन निरस्त

    इधर, डीएम के आदेश के पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से जिन नौ लोगों ने ज्वाइन नहीं किया था, उनका चयन निरस्त करने के साथ ही दूसरे स्थान के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा नौ अभ्यर्थियों ने चयन होने के बाद ज्वाइन कर लिया, उनका चयन निरस्त होने के बाद वह स्थान रिक्त रहेगा। एक आंगनबाड़ी केंद्र पर पहले और दूसरे स्थान के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र निरस्त होने की वजह से पद रिक्त रहेगा।

    यही नहीं, एक आंगनबाड़ी केंद्र पर आवेदक का आय प्रमाण पत्र निरस्त हुआ, लेकिन जनरल कैटेगरी का होने की वजह से उसका भी कोई प्रभाव ना होने से चयन निरस्त नहीं किया जाएगा। बाकी एक मामले में चयन निरस्त करने के लिए मंथन चल रहा है।