Bareilly: अजय हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, SSP ने रखा था 25 हजार रुपये का इनाम
बारादरी निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मिकी की प्रेमनगर थाने से 200 मीटर दूर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीन आरोपित बाइक से आए और अजय के कनपटी के पास बंदूक रखकर गोली मारी थी। अजय के स्वजन ने सट्टा किंग भगवान स्वरूप उर्फ लाले एवं तन्नू और उनके कुछ साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई थी मगर घटना के बाद से ही लाले और तन्नू फरार चल रहे थे।

बरेली, जागरण संवाददाता। बारादरी के अजय वाल्मीकि हत्याकांड के दोनों वांछित आरोपितों को अब पुलिस ने पकड़ लिया है। फरार होने के बाद एसएसपी ने दोनों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एक आरोपित भगवान स्वरूप उर्फ लाले को एसटीएफ ने उत्तराखंड से तो दूसरे आरोपित तन्नू को बारादरी पुलिस बुधवार को पकड़ा। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
जुलाई में बारादरी निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मिकी की प्रेमनगर थाने से 200 मीटर दूर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीन आरोपित बाइक से आए और अजय के कनपटी के पास बंदूक रखकर गोली मारी थी। अजय के स्वजन ने सट्टा किंग भगवान स्वरूप उर्फ लाले एवं तन्नू और उनके कुछ साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई थी, मगर घटना के बाद से ही लाले और तन्नू फरार चल रहे थे।
एक माह तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला तो एसएसपी ने दोनों के विरुद्ध 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद लाले को एसटीएफ ने उत्तराखंड से और बारादरी पुलिस ने डीडी पुरम से तन्नू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
बरेली के ऑटोलिफ्टर भाइयों समेत छह पर गैंगस्टर
शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। बरेली के दो ऑटोलिफ्टर भाइयों समेत छह के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। यह गिरोह अलग-अलग जिलों से बाइकें चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदलकर बिक्री कर रहा था। रामचंद्र मिशन थाने में प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान ने गिरोह को पुलिस रिकार्ड में दर्ज करते हुए सभी के खिलाफ गैंगस्टर की प्राथमिकी पंजीकृत की है।
यह भी पढ़ें: Bareilly News: सपा के प्रदेश महासचिव व विधायक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में FIR, निकाय चुनाव से जुड़ा है मामला
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के मोहम्मद रफी उसका भाई फैज, बरेली के बिथरी चैनपुर क्षेत्र के सैदपुर लश्करीगंज निवासी नसीमुद्दीन, बरेली के काशीराम कालोनी निवासी मोहम्मद फैज, शाहजहांपुर के सदर क्षेत्र के बारादरी मुहल्ला निवासी इकबाल व तिलहर के हबीबपुर गांव निवासी दिनेश यादव गिरोह बनकर अलग-अलग जिलों में बाइकें चोरी करते थे। 29 मार्च को एसओजी के साथ मिलकर इन सभी को चोरी की 16 बाइकों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाइकों की नंबर प्लेट बदलकर अलग-अलग जिलों में बिक्री कर देते थे। जिलाधिकारी के आदेश पर इन सभी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।