Bareilly To Lucknow Flight: बरेली से लखनऊ हवाई यात्रा का बढ़ा इंतजार, सितंबर से शुरू होगी उड़ान
Bareilly To Lucknow Air Travel News बरेली से लखनऊ तक की हवाई यात्रा करने के लिए इंतजार और बढ़ गया है। अब सितंबर माह में लखनऊ की फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। इस माह में लखनऊ की फ्लाइट का कोई शेड्यूल नहीं है।

बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly To Lucknow Air Travel News : बरेली से लखनऊ तक की हवाई यात्रा करने के लिए इंतजार और बढ़ गया है। अब सितंबर माह में लखनऊ की फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। इस माह में लखनऊ की फ्लाइट का कोई शेड्यूल नहीं है। हवाई यात्रा के लिए एलायंस एयर ने एप्रूवल लेने के साथ ही एटीआर-42 विमान ले लिया है। मंगलवार को नया विमान दिल्ली से बरेली आने की संभावना है।
सरकार से अनुमति के बाद छह अगस्त से लखनऊ की हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया था। बरेली एयरपोर्ट से लखनऊ एयरपोर्ट तक हवाई यात्रा के लिए 1988 रुपये किराया भी निर्धारित कर दिया था। कई लोगों ने टिकट बुक भी करा लिए थे, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते फ्लाइट की शुरुआत नहीं हो पाई।
एलायंस एयर के अधिकारियों के मुताबिक इस महीने लखनऊ के लिए फ्लाइट का शेड्यूल नहीं हैं। अब अगले महीने ही लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू होगी। इसके लिए सरकार से अनुमति मिल चुकी है। इसके साथ ही एलायंस एयर ने 48 सीटर एटीआर-42 विमान खरीद भी लिया है।
संभावना है कि मंगलवार को दिल्ली से यात्रियों को लेकर नया विमान बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचे। ट्रैफिक लोड के अनुसार दोनों विमान चलेंगे। अधिक यात्री होने पर 72 सीटर एटीआर-72 विमान ही दिल्ली से उड़ान भरकर बरेली आएगा। कम यात्री होने पर एटीआर-42 सेवाएं देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।