Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में 550 करोड़ के बैंड बाजा बारात की तैयारी, जानिए बाजार में क्या है नया, क्या कहते है काराेबारी

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Mon, 04 Oct 2021 02:54 PM (IST)

    Band Baja Barat Market नवंबर और दिसंबर की सहालगों में पांच हजार शादियों की शहनाई बजने वाली है। मेहमानों की बाध्यता खत्म करने वाले राज्य सरकार के आदेश के बाद कारोबार में करीब 30 फीसद का इजाफा होने की संभावना है।

    Hero Image
    Band Baja Barat Market : बरेली में 550 करोड़ के बैंड बाजा बारात की तैयारी

    बरेली, जेएनएन। Band Baja Barat Market : नवंबर और दिसंबर की सहालगों में पांच हजार शादियों की शहनाई बजने वाली है। मेहमानों की बाध्यता खत्म करने वाले राज्य सरकार के आदेश के बाद कारोबार में करीब 30 फीसद का इजाफा होने की संभावना है। कोविड की दो लहरों की वजह से सहमा हुआ कपड़ा, सराफा, बैंक्वेट हाल, टेंट, बैंड-बाजा और घोड़ा-बग्गी व्यवसायियों के लिए बाजार भुनाने का समय आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहालगों की एडवांस बुकिंग का दौर शुरू हो चुका है। क्योंकि कोविड की पिछली लहर की वजह से लोगों ने अपने घरों के आयोजन स्थगित किए थे। अब नवंबर और दिसंबर में उन्हें शादी आयोजन करने हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 200 करोड़ का उछाल इस सहालग बरेली के बाजार को मिलने वाला है। नये पैटर्न की ज्वैलरी, दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों की बेहतर रेंज, बैंड-बाजा और फोटो शूटिंग के लिए नये आफर ग्राहकों के सामने रखे जा रहे हैं।

    व्यवसायियों के मुताबिक सामान्य दिनों में एक सहालग तकरीबन 350 करोड़ का टर्नओवर बरेली के व्यावसायियों को मिलता था। कोविड की दो लहरों में सहालग का व्यवसाय पूरी तरह से सिकुड़ गया। संक्रमण का ग्राफ ऊपर होने पर 50 मेहमानों के साथ आयोजन करने की अनुमति मिली, जबकि बाद में 100 मेहमान तक छूट मिलने लगी। हाल में योगी सरकार ने खुले मैदान में होने वाले आयोजनों के लिए मेहमानो की बाध्यता को खत्म कर दिया। इसके बाद तकरीबन 200 करोड़ का अतिरिक्त व्यवसाय होने की गुंजाइश कारोबारी मान रहे हैं।

    हाेटल, रेस्ट्राेरेंट, बैंक्वेट हाॅॅल पर एक नजर

    - 55 होटल

    - 250 बैंक्वेट हाल

    - 1,500 कैटरर्स

    - 800 टेंट कारोबारी

    - 450 डीजे संचालक और बैंड वाले

    शादी समारोह से जुड़े इन सेक्टरों को लाभ

    होटल 100 करोड़

    सर्राफ 200 करोड़

    कपड़े 100 करोड़

    टैंट-कैटरर्स एंड डीजे 150 कराेड़

    कारोबारियों से अर्थशास्त्र समझिए :

    नवरात्र के बाद से ही आयोजन होंगे शुरू

    फरवरी, मार्च में कोविड का असर होने से लोगों ने अपने शादी आयोजन स्थगित करके नवंबर और दिसंबर में लेकर आए थे। नवरात्र से अच्छे दिनों की शुरुआत होने के बाद बैंक्वेट हाल गुलजार होने लगेंगे। एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। एक दिन में अधिकतम दो शिफ्ट तक बुक हो सकती है। कारोबारियों को इसका फायदा मिलने लगा है। - गोपेश कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, बैंक्वेट हाल एंड होटल एसोसिएशन,

    राजस्थानी और कोलकाता स्टाइल पंडाल चाहिए

    टेंट और कैटरिंग के व्यवसाय को बहुत नुकसान हुआ था। लोगों ने आयोजनों को घरों में किया। छोटे स्तर पर टेंट और बारदाना देने से हमें नुकसान ही हेाता है। बड़ी बुकिंग मिलनी बंद हो चुकी थी। त्योहारों के सीजन से ही बुकिंग शुरू हो चुकी है। राजस्थानी, कोलकाता पैटर्न की सजावटों के लिए हमारे पास डिमांड आने लगी है। - राकेश वाष्णेय, महामंत्री, टेंट एंड कैटरर्स एसोसिएशन

    अच्छी सर्विस से देंगे ग्राहकों को संतुष्टि

    कोविड के दौर में होटल इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान हुआ। सहालग में बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए एडवांस बुकिंग के लिए लोग संपर्क कर रहे है। बढ़िया सर्विस और फूडिंग क्वालिटी के भरोसे हम ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्ट करने की तैयारी में है। ये कहना मुश्किल है कि पिछले नुकसान की भरपाई हो सकती है। - वाईपी सहगल, सचिव, होटल एंड डीजे एसोसिएशन

    कपड़ा बाजार सहालग भुनाने को तैयार

    जरी के लिए बरेली विख्यात है। सूरत और दिल्ली से नए पैटर्न की साड़ियां, लहंगे और सलवार-सूट मंगवाए गए है। दूल्हा और दुल्हन को अच्छा दिखाने की जिम्मेदारी हम निभाते हैं। थोक बुकिंग में आस-पास जिलों के रिटेल काउंटर सजने लगे है। सभी सहालग भुनाने के लिए तैयार है। हमें उम्मीद है कि अच्छा व्यवसाय मिलने वाला है। - अनुपम कपूर, कपड़ा एसोसिएशन, अध्यक्ष

    पितृपक्ष में खरीदारी कम हुई, लेकिन नवरात्र से फिर बढ़ेगी

    आप देखिए, मेकिंग चार्ज पर छूट दी जा रही है। हालमार्क वाले आभूषणों के नए पैटर्न महिलाओं के सामने रखे जा रहे है। सोने के हाल में भाव गिरने की वजह से लोगों ने आने वाली सहालगों के लिए अभी से ज्वैलरी खरीदने लगे है। पितृपक्ष में खरीदारी कम हुई है। लेकिन नवरात्र से ही बढ़ने की उम्मीद है। - संदीप अग्रवाल उर्फ मिंटू, सराफा एसोसिएशन

    शादी की तिथियां 

    नवंबर : 15, 16, 20, 21, 28, 29, 30

    दिसंबर : 1, 2, 6, 7, 11, 13