Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबरी मस्जिद के नाम पर धरना प्रदर्शन क्यों? अब यह गुजरी हुई बात है: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 09:30 PM (IST)

    मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि बाबरी मस्जिद के नाम पर अब धरना प्रदर्शन करना व्यर्थ है, यह अतीत की बात है। उन्होंने मुसलमानों को एकजुट रहने और देश के ...और पढ़ें

    Hero Image

    मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

    जागरण संवाददाता, बरेली। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने छह दिसंबर के मुद्दे पर अपना बयान जारी किया है। मीडिया को जारी वीडियो बयान में उन्होंने कहा है कि साल भर में एक बार छह दिसंबर आता है, जब यह दिन आता है तो भारत के मुसलमानों का दिल दुखदाई हो जाता है, यह दिन हमारे लिए बहुत ही अफसोसनाक व दुख का दिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर हमने यह ऐलान किया था कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आएगा उसे हम मानेंगे। फैसला आया कि बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि के हवाले कर दी गई और उसके एवज में मस्जिद के लिए जगह दी गई। पूरे भारत में तमाम मुसलमानों ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वीकार किया।

    मगर इसके बाद भी जब छह दिसंबर आता है तो यादें ताजा हो जाती हैं और जख्म हरे हो जाते हैं। भारत के तमाम मुृसलमानों से अपील है कि अमन व शांति बनाए रखें, बाबरी मस्जिद के नाम पर कोई धरना प्रदर्शन की कोई जरूरत नहीं है।

    इसलिए अब यह गुजरी हुई बातें हो गई हैं, नए सिरे से हमें आगे बढना व तरक्की करना है। पैगंबर साहब ने पूरी दुनिया को अमन व शांति का पैगाम दिया, उसी पर हमें अमल करना है।