Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suicide: फेसबुक पर प्रेमिका के अश्लील फोटो वायरल कर फांसी पर झूला बीटेक छात्र

    By Edited By:
    Updated: Wed, 01 May 2019 05:58 PM (IST)

    रुविवि में बीटेक के छात्र ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से कुछ घंटे पहले प्रेमिका के साथ बिताए पलों के अंतरंग फोटो सोशल मीडिया पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Suicide: फेसबुक पर प्रेमिका के अश्लील फोटो वायरल कर फांसी पर झूला बीटेक छात्र

    बरेली, जेएनएन। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीटेक के छात्र ने मंगलवार को किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका की शादी कहीं और होने पर वह अवसाद में चल रहा था और यह घातक कदम उठा लिया। इतना ही नहीं। दुनिया से जाते-जाते लड़की की हंसती-खेलती जिंदगी को भी वह रुसवा कर गया। साथ बिताए पलों के अंतरंग फोटो को सुसाइड से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद दोनों परिवारों में विवाद हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य छात्रों ने खिड़की से देखा तो पंखे से लटका मिला सुमित

    बदायूं के उझानी कस्बे का रहने वाला सुमित (22) पुत्र ओमप्रकाश एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्याल कैंपस में बीटेक थर्ड ईयर का छात्र था। वह यूनिवर्सिटी के पास पशुपति विहार कॉलोनी में ललित के मकान में किराये पर रहता था। मंगलवार सुबह दूसरे कमरों में रहने वाले छात्रों ने खिड़की से देखा तो सुनील पंखे से लटका दिखा। जिस पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। बारादरी पुलिस भी आ गई। कुछ देर बाद ही उझानी से सुमित का छोटा भाई गौरव व एक अन्य युवक बाइक से पहुंचे और शव को नीचे उतारा गया।

    परिजनों ने मिलाया फोन मगर उठाया नहीं

    गौरव ने बताया कि सुबह घर के पास रहने वाली एक युवती के परिजन उनके पास आए। आरोप लगाने लगे कि सुमित ने युवती के कुछ अंतरंग फोटो फेसबुक पर डाल दिए हैं। जिसके बाद दोनों ही परिवारों के बीच झगड़ा हो गया। घरवालों ने सच्चाई जानने के लिए सुमित का फोन मिलाया मगर नहीं उठा। यहां आकर देखा तो बेड की चादर से सुमित ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली थी।

    युवती के परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप

    बताते हैं, युवती उझानी में लड़के की पड़ोसी है। दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग था। इस बात की भनक परिजनों को नहीं थी। छह महीने पहले उसकी शादी हो चुकी है। इधर, परिजनों ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद युवती के परिजनों ने सुमित की हत्या कर शव को फंदे पर टांग दिया। छात्र के परिजनों ने बारादरी पुलिस को युवती के पिता, चाचा, एक रिश्तेदार व युवती के पति के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर बारादरी कृष्णवीर सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है। मौके पर मिले छात्र के मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान छात्र की मौत फंदे पर लटकने से होना पाई गई है।