Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bareilly News: 20 प्रतिशत कमीशन से कम पर नहीं पास होगा बिल... सीएमओ कार्यालय के कर्मी का रिश्‍वत मांगते आडियो वायरल

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 12:09 PM (IST)

    Audio viral asking for Bribe ठेकेदार अपना बिल पास करने को कर्मचारी से कहता है तो कर्मचारी कहता है कि इसमें हिसाब-किताब क्या है? बता दो इस पर ठेकेदार ने कहा कि बड़े साहब से पहले से कमीशन तय है पेमेंट का 10 प्रतिशत देना है।

    Hero Image
    Audio viral asking for Bribe: एसीएमओ ने मामले की जांच कराने की बात कही। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    बरेली, जागरण संवाददाता। Audio viral asking for Bribe: स्वास्थ्य विभाग का स्क्रीनशाट वायरल मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब सीएमओ कार्यालय का एक और आडियो वायरल हो गया। वायरल आडियो में बिल पास करने के लिए कमीशन की बात हो रही है। ठेकेदार 10 प्रतिशत देने की बात करता है तो कार्यालय का एक कर्मचारी उससे 20 प्रतिशत से कम पर बिल नहीं पास करने पर अड़ा है। आडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हाे रहा आडियो सीएमओ कार्यालय के एक कर्मचारी और ठेकेदार का बताया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार अपना बिल पास करने को कर्मचारी से कहता है तो कर्मचारी कहता है कि इसमें हिसाब-किताब क्या है? बता दो, इस पर ठेकेदार ने कहा कि बड़े साहब से पहले से कमीशन तय है, पेमेंट का 10 प्रतिशत देना है।

    इस पर कर्मचारी ने कहा कि प्रिंटिंग में 10 परसेंट हो ही नहीं सकता। मैं नहीं निकाल पाऊंगा बिल, जिससे भी चाहो बात कर लो। इसके बाद उसने कहा कि आगे काम चाहिए या फिर नहीं, अगर काम करना है तो लाइजनिंग बनाकर करना होगा। प्रिंटिंग में तो 30-35 परसेंट होता है। बताते चलें कि आडियो की बातचीत में कई बार एक धर्मेंद्र का नाम लिया जा रहा है।

    आडियो में ठेकेदार से कर्मचारी कह रहा है कि देखो एक चीज बता दूं धर्मेंद्र, ये सोचों कि 10-15 परसेंट... वहां जाकर तुम बता दो, उनकी खबरें भी मेरे पास हैं, बिल नहीं निकालूंगा किसी भी कीमत पर। मैं खुलकर बता रहा हूं, 20 से कम में बिल नहीं निकलेगा तुम्हारा। ठेकेदार और कर्मचारी का यह आडियो करीब चार मिनट का है। जिसमें और भी तमाम बातें हैं।

    इस मामले में जब सीएमओ डा. बलवीर सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद आ रहा था। एसीएमओ डा. हरपाल ने बताया कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है। जांच कराई जाएगी।