बरेली में सहायक अध्यापक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, विरोध पर धमकी
जेएनएन, बरेली: प्राथमिक विद्याल गुलड़िया के सहायक अध्यापक ने कक्षा एक के छात्र को बेरहमी से पीटा। आरोप है कि अध्यापक की पिटाई से छात्र की पीठ पर नीले निशान पड़ गए। वह बेहोश हो गया। विरोध पर अध्यापक ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष ने मंगलवार को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शीशगढ़ के गांव केसोपुर गुलड़िया निवासी दुर्गाप्रसाद ने बताया कि उनका बेटा देवेश प्राथमिक विद्यालय गुलड़िया में कक्षा एक का छात्र है। स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक व दो अन्य अन्य शिक्षकों ने 20 अगस्त को बेटे को कमरे में बंद कर पीट दिया। पीठ पर डंडे व नीले निशान पड़ गए। गंभीर घायल होने पर बेटा बेहोश हो गया। अन्य छात्र भी दहशत में आ गए। पीड़ित ने शिक्षक से पिटाई का कारण पूछा तो बोले, बच्चा नशीला पदार्थ बेचता है। इसलिए उसकी पिटाई की। विरोध पर सहायक अध्यापक ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने बताया कि तहरीर की जानकारी नहीं है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। दबंग ने सफाईकर्मी को पीटा, आरोपित का शांतिभंग में चालान रिठौरा में सफाईकर्मी के साथ मारपीट करने वाले ग्राम पंचायत सदस्य का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। हाफिजगंज गांव में तैनात अनुसूचित जाति के सफाई कर्मचारी धर्मेंद्र ने दी तहरीर में बताया कि वह गांव में सफाई कर रहा था। तभी ग्राम पंचायत सदस्य सलीम आ गया। जातिसूचक शब्द कहे। मारपीट करने लगा। सफाई कर्मी का आरोप है कि इससे पूर्व भी कई बार ग्राम पंचायत सदस्य उसके साथ अभद्रता कर चुका है। पुलिस ने सफाईकर्मी की तहरीर पर ग्राम पंचायत सदस्य को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया। कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामपंचायत सदस्य का शांतिभंग में चालान किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।