Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army Recruitment News : बरेली के फतेहगढ़ कैंट में 12 जिलों के लिए सेना भर्ती सात से 30 जून तक, जानिये कैसे करें आवेदन

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 02 May 2021 08:21 AM (IST)

    Army Recruitment News फतेहगढ़ कैंट में सात से 30 जून तक आर्मी रिक्रूटमेंट रैली यानी सेना भर्ती होगी। लखनऊ स्थित हेडक्वार्टर रिक्रूटमेंट जोन के सहयोग से बरेली आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस भर्ती आयोजित कर रहा है। फतेहगढ़ कैंट के राजपूत रेजिमेंट सेंटर में भर्ती परीक्षा होगी।

    Hero Image
    उम्मीदवार वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर खुद को पंजीकृत करेंगे।

    बरेली, जेएनएन। फतेहगढ़ कैंट में सात से 30 जून तक आर्मी रिक्रूटमेंट रैली यानी सेना भर्ती होगी। लखनऊ स्थित हेडक्वार्टर रिक्रूटमेंट जोन के सहयोग से बरेली आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस भर्ती आयोजित कर रहा है। बरेली आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक फतेहगढ़ कैंट के राजपूत रेजिमेंट सेंटर में भर्ती परीक्षा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पदों की भर्ती

    सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेडसमैन, सोल्जर टेक्निकल (सोल टेक) और सोल्जर टेक्निकल (नर्सिंग असिस्टेंट)

    इन बारह जिलों के लिए है भर्ती 

    बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर/ लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर।

    ऐसे कर सकेंगे पंजीकरण

    उम्मीदवार वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर खुद को पंजीकृत करेंगे और विशेष श्रेणी के लिए आवेदन करना होगा। जिसके लिए वे रैली में भाग लेने के लिए पात्र हैं। ऑनलाइन आवेदन 22 मई 2021 को बंद होंगे। उम्मीदवारों को रैली में केवल एक श्रेणी में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।