Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश को एक और बड़ा झटका, सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए इस नेता को मायावती ने दिया टिकट

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 08:59 AM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 समाजवादी पार्टी के टिकट पर आंवला में नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले सैयद आबिद अली ने रविवार को सपा का दामन छोड़कर बसपा ज्वाइन कर ली थी। आबिद अली के इस अप्रत्याशित कदम के बाद स्पष्ट हो गया था कि बसपा से उनको प्रत्याशी बनाया जा सकता है। अब बुधवार को पार्टी ने उन्हें आंवला लोकसभा सीट से टिकट दे दिया है।

    Hero Image
    आंवला लोकसभा सीट से आबिद अली होंगे बसपा प्रत्याशी

    संवाद सहयोगी, आंवला। (Lok Sabha Election 2024) समाजवादी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने वाले आंवला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन सैयद आबिद अली को आंवला लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया। बसपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आबिद के नाम पर मुहर लगाई गई। इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि आइएनडीआइअए गठबंधन से अलग बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी के टिकट पर आंवला में नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले सैयद आबिद अली ने रविवार को सपा का दामन छोड़कर बसपा ज्वाइन कर ली थी। आबिद अली के इस अप्रत्याशित कदम के बाद स्पष्ट हो गया था कि बसपा से उनको प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

    टिकट की घोषणा ने बाद सैकड़ों समर्थकों ने छोड़ी सपा

    आंवला में आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा के बरेली मुरादाबाद मंडल के प्रभारी जफर मालिक और बरेली मंडल के प्रभारी ब्रह्मस्वरूप सागर ने उनके नाम की घोषणा की। टिकट को घोषणा होने के साथ ही उनके सैकड़ों समर्थकों ने सपा छोड़कर बसपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया।

    सैयद आबिद अली ने बसपा सुप्रीमो और पार्टी के पदाधिकारियों का आभार जताया। साथ ही कहा कि वह पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। इस दौरान आंवला लोकसभा क्षेत्र की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी व जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ाएंगे।

    आंवला लोकसभा में पार्टी प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेगी। इस दौरान आरआर त्यागी, हेमेंद्र के अलावा बड़ी संख्या में आबिद अली के समर्थक मौजूद रहे।

    बरेली लोकसभा सीट पर इंतजार

    आंवला लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी उतारने वाली बसपा से अब तक बरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। यहां पर भी दो मुस्लिम प्रत्याशियों के दावेदारी करने की जानकारी है। अब बसपा के बरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार है।

    इसे भई पढ़ें: बागपत लोकसभा सीट पर खत्म हुआ सस्पेंस, सपा ने मनोज चौधरी को मैदान में उतारकर खेला जाट कार्ड