Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेबर पेन से तड़पती महिला को लेकर आ रही 108 एंबुलेंस खंभे से टकराई, घायल स्थिति में कराई गई डिलीवरी

    फतेहगंज पूर्वी से गर्भवती महिला को लेकर आ रही 108 एंबुलेंस अचानक खंभे से टकरा गई। जिसमें गर्भवती महिला समेत एंबुलेंस चालक और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में अस्पताल पहुंचने पर महिला की डिलीवरी करा दी गई है।

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Tue, 14 Feb 2023 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    फतेहगंज पूर्वी से गर्भवती महिला को लेकर आ रही 108 एंबुलेंस अचानक खंभे से टकरा गई।

     जागरण संवाददाता, बरेली : फतेहगंज पूर्वी से गर्भवती महिला को लेकर आ रही 108 एंबुलेंस अचानक खंभे से टकरा गई। जिसमें गर्भवती महिला समेत एंबुलेंस चालक और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में अस्पताल पहुंचने पर महिला की डिलीवरी करा दी गई है। बच्चा सुरक्षित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार सुबह करीब 4:15 बजे फतेहगंज पूर्वी की रहने वाली अंजलि को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। उनके पति रवि ने एंबुलेंस को फोन किया और वहां से करीब 4:30 बजे अंजलि को लेकर जिला अस्पताल की ओर चल पड़े। ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचने पर अचानक से एंबुलेंस रोड पर खड़े खंभे से टकरा गई।

    इस घटना में एंबुलेंस पायलट दीपक, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) दीपेंद्र और गर्भवती अंजलि गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल अंजलि के बच्चे को कोई भी चोट नहीं आई है। जिला महिला अस्पताल में उसकी डिलीवरी कराने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अंजलि ने बच्ची को जन्म दिया है।