मुस्लिम युवक आलम ने प्रेम सिंह बनकर किया दुष्कर्म... सच्चाई के बाद युवती को दी टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी
आलम ने पीड़िता से खुद को अविवाहित बताया और शादी करने का झांसा दिया। दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान आरोपित ने लगातार दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि इस दौरान वह तीन से चार बार गर्भवती भी हुई। आलम हर बार उसका गर्भपात कराता रहा। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कैफे संचालक के आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

जागरण संवाददाता, बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से कैफे संचालक मुस्लिम युवक आलम ने प्रेम सिंह बन दुष्कर्म किया। सच्चाई सामने आने के बाद आरोपित आलम ने युवती को टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी। युवती के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपित आलम के विरुद्ध गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र के अनुसार पीलीभीत की रहने वाली युवती ने बताया कि वह इज्जतनगर में किराए के भवन में रहती है। एयरफोर्स गेट के पास आलम द्वारा संचालित कैफे में काम करती थी। काम करने के दौरान आलम ने खुद को प्रेम सिंह बता कर उसे अपना बिजनेस पार्टनर बनाया। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई।
दो बच्चों का बाप आलम खुद को बताया था अविवाहित, दी थी टुकड़े करने की धमकी
आरोप है कि आलम ने पीड़िता से खुद को अविवाहित बताया और शादी करने का झांसा दिया। दोनों रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान आरोपित ने लगातार दुष्कर्म करता रहा। इस बीच आलम की सच्चाई सामने आने के बाद भी वह युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाए रखा। पीड़िता को हिंदु रीति-रिवाज से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। पीड़ित युवती जब भी शादी की बात कहती वह हर बार टाल देता था।
कैफे संचालन के दौरान युवती से बढ़ाई दोस्ती, झांसा देकर लगातार करता रहा दुष्कर्म
आरोप है कि इस दौरान वह तीन से चार बार गर्भवती भी हुई। आलम हर बार उसका गर्भपात कराता रहा। खुद को शादी के लिए घिरता देख आलम व उसके स्वजन ने पीड़ित युवती को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपित आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पीड़ित युवती के शिकायती पत्र के आधार पर सामने आया है कि कैफे संचालक ने पहचान छिपाकर दुष्कर्म किया जबकि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। पूरे प्रकरण में कैफे संचालक के आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।