Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कसाइयों को जहन्नुम भेजा तो अखिलेश को हो रही परेशानी..., गोकशी के मुद्दे को लेकर सपा पर हमालावर CM योगी

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 02:00 PM (IST)

    Yogi Adityanath सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली में 932 करोड़ 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने 2554 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोकशी के मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया। सीएम ने कहा कसाइयों को जहन्नुम भेजा तो अखिलेश को परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली में 932.59 करोड़ की 132 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 'स्कूल चलो अभियान' के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, "2017 में जब बेसिक शिक्षा परिषद की स्थिति को हमने देखा था तो उस समय बेसिक शिक्षा परिषद की स्थिति बेहद खराब थी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमाम स्कूल बंदी की कगार पर थे। स्कूलों में न शौचालय थे, न ही पेयजल की व्यवस्था थी और न ही फर्श बने हुए थे। स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी की बात तो दूर की कौड़ी थी। उत्तर प्रदेश में 2017 में 1 करोड़ 34 लाख बच्चों ने केवल नामांकन करवाया था जिसमें से 60 प्रतिशत बच्चे ऐसे थे जो कभी स्कूल नहीं जाते थे।

    ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों का किया गया सुधार

    सीएम ने कहा, स्कूल के कायाकल्प होने के बाद उत्तर प्रदेश में आज के दिन पर बीते साल हमने 1 करोड़ 91 लाख बच्चों के अभिभावकों के अकाउंट में 1200 रुपये भेजने का काम किया गया है। स्कूलों में 96 प्रतिशत स्कूल ऐसे हैं, जिसमें ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से बालक-बालिकाओं के लिए पेयजल की व्यवस्था, टॉलेट की व्यवस्था, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की है। बैक, बुक, ड्रेस, आदि अनिवार्य रूप से बच्चों को सरकार द्वारा दिया जाने लगा है और आज बच्चों के मन में आता है कि हां मैं भी इस समाज का नागरिक हूं।"

    मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रीत करते हुए कहा, शिक्षा की तरह स्वास्थ्य भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। नई एम्बुलेंस दे रहे ताकि रेस्पॉन्स टाइम और कम हो। 2017 से पहले रेस्पॉन्स टाइम 17 मिनट था जोकि अब सात मिनट रह गया है। संचारी रोगों के लिए प्रदेश अलग-अलग तरह से संवेदनशील है। पिछले आठ वर्षों के प्रयास से दिमागी बुखार के आंकड़े नियंत्रित किए है।

    2017 से पहले दंगा, अब सब दंगा: योगी आदित्यनाथ

    मुख्यममंत्री ने कहा पिछले आठ वर्ष में 44 मेडिकल कॉलेज बने हैं। पहले की सरकार हर जिले में माफिया बनाती थी, हमने वन डिस्ट्रिक वन मेडिकल कॉलेज बनाए हैं। अब बरेली बदल चुका है। 17 से पहले दंगे होते थे, अब चंगा है। अब दंगाई अंदर बैठकर बिलबिलाते हैं।

    अखिलेश यादव और मायावती की सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, पिछली सरकारों ने बरेली को झुमका से जोड़ा। हमने नाथ नगरी की पहचान दी। विकास से जोड़ा। अब बरेली स्मार्ट हो चुका है। देश दुनिया में धमक से आगे बढ़ रहा है। स्मार्ट सिटी में स्मार्ट नागरिकों को सेफ सिटी भी देने आए हैं।

    सपा का कसाइयों से संबंध: सीएम योगी 

    आवारा पशुओं के मुद्दे पर भी योगी ने सपा को घेरते हुए कहा, बेसहारा पशु सपा ने दिए। हमने कसाइयों को जहन्नुम भेजा तो अखिलेश को परेशानी हो रही है। वह कहते हैं कि डेयरियों से बदबू आती है। सपा वाले ही गोकशी कराते हैं, कसाइयों से संबंध थे इसलिए उन्हें गोमाता की सेवा करने में दुर्गंध आती है। हमारे मंत्री गो संरक्षण कर रहे हैं। गो संरक्षण के माध्यम से गोमाता का पुण्य और अनुदान भी पाओ।

    इसे भी पढ़ें: '...तो मैं यहां न बैठा होता', केंद्रीय नेताओं के साथ मतभेद की चर्चा पर सीएम योगी का दो टूक जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner