Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akhilesh Chaurasia : बरेली के नए कप्तान के लिए शहर का बिगड़ा माहौल और अपराध नियंत्रण चुनौती

    By Ashok Kumar AryaEdited By: Ravi Mishra
    Updated: Mon, 19 Sep 2022 06:29 AM (IST)

    Bareilly New SSP Akhilesh Chaurasia News बरेली के नए कप्तान जन सुनवाई और सभ्य व्यवहार से पुलिस की छवि बदलने की कोशिश करेंगे।शहर के बिगड़े माहौल और अप ...और पढ़ें

    Hero Image
    Akhilesh Chaurasia : बरेली के नए कप्तान के लिए शहर का बिगड़ा माहौल और अपराध नियंत्रण चुनौती

    बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly New SSP Akhilesh Chaurasia News :  बरेली शहर का बिगड़ा माहौल और अपराध नियंत्रण सबसे बड़ी चुनौती है? जैसे ही यह सवाल नए एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया (Akhilesh Kumar Chaurasia) के सामने आया ताे उन्होंने कहा उनकी प्राथमिकता जन सुनवाई और सभ्य व्यवहार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मियो की जनता के बीच छवि बेहतर हो और थाने स्तर पर सुनवाई की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।यह बात आइपीएस (IPS) अखिलेश चौरसिया ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कही।

    कार्यभार ग्रहण के दौरान की गई प्रेस कांफ्रेंस में नवागत एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया का कई ज्वलंत सवालों से सामना हुआ। बीते ढाई माह में छह डकैती, 62 लूट, 28 हत्या, 86 हत्या के प्रयास के मामले, 398 कुल चोरी, 13 दहेज हत्या, 114 दुष्कर्म, 31 गोहत्या, 91 पाक्सो एक्ट के बढ़ते अपराधों के आंकड़ों के सवाल पर कहा कि अपराधों पर नियंत्रण प्राथमिकता है। कई बार देखा जाता है कि थाने स्तर पर सुनवाई नहीं होती।

    इससे लोग चक्कर लगाने को मजबूर होते हैं। इससे पुलिस की छवि भी खराब होती है। ऐसे में प्रत्येक अपराधों में थाने स्तर से ही उसकी सुनवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। थानों में पुलिसकर्मियों के प्रेम-प्रसंगों के बढ़ते मामले पर कहा कि बीते दिनों बहेड़ी थाने का ऐसा प्रकरण सामने आया था। एसपी स्थापना रहते हुए महिला पुलिसकर्मी का चित्रकूट स्थानांतरण किया। ऐसी अनुशासनहीनता सामने आने पर संबंधित पर अब सख्ती होगी।

    गोहत्या, आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण, महिला अपराधों में गंभीरता से सुनवाई की उन्होंने बात कही। कहा कि लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

    वर्ष 2009 बैच के हैं आइपीएस अफसर

    नवागत एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया वर्ष 2009 बैच के आइपीएस अफसर हैं। मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले एसएसपी औरैया, प्रतापगढ़, खीरी, झांसी, एटा और अयोध्या जिले में कप्तानी पारी खेल चुके हैं।

    केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर वह सीबीआइ (CBI) में भी रहे। फिर 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में सेनानायक की जिम्मेदारी निभाई। एसपी स्थापना लखनऊ के बाद अब उन्होंने बरेली की कमान संभाली है। बरेली में इससे पहले बतौर एसपी देहात की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

    ट्रांसफर-पोस्टिंग में होगी पूरी पारदर्शिता

    प्रेस काफ्रेंस के बीच एसएसपी से सवाल हुआ कि भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मी तैनाती पाने में कामयाब हैं। ट्रांसफर-पोस्टिंग की कोई पारदर्शी व्यवस्था नहीं है। उसे भी गोपनीय रखा जाता है। जवाब में उन्होंने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer Posting) में पूरी पारदर्शिता रहेगी। भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर हर हाल में कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को मीडिया से बेहतर संवाद बनाए रखने की बात भी कही।